झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

संजय सेठ ने समर कैंप का किया समापन, कहा- बेहतर रहा आयोजन - Closing Summer Vacation

राजधानी में चल रहे खेल प्राधिकरण के समर कैंप का रविवार को सांसद संजय सेठ ने समापन किया. इस दौरान उन्होंने बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर उन्हें याद श्रद्धांजलि दी.

समर कैंप का किया समापन

By

Published : Jun 9, 2019, 9:16 PM IST

रांची: झारखंड खेल प्राधिकरण द्वारा 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समापन हुआ. बिरसा मुंडा के शहादत दिवस के अवसर पर रांची के सांसद संजय सेठ ने शिविर का समापन किया. इस अवसर बिरसा मुंडा को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई.

सांसद संजय सेठ ने कहा कि झारखंड खनिज संपदा से भरा क्षेत्र है. ठीक उसी तरह खेल के क्षेत्र में भी खनिज संपदा से कम नहीं है. यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है, देखा जाए तो हॉकी में ही हमारे राज्य से भारतीय महिला टीम में 16 खिलाड़ियों की सूची में 10 से 12 खिलाड़ी झारखंड की हुआ करती हैं.

उन्होंने कहा कि वह समय अब फिर लौट रहा है, पिछले कई वर्षों से खेल के क्षेत्र में झारखंड की पहचान बनी है, जिनमें धोनी, दीपिका, मधुमिता जैसी कई खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया है. वहीं, उन्होंने झारखंड खेल प्राधिकरण को बधाई देते हुए कहा कि प्राधिकरण बहुत ही सराहनीय काम कर रहा है. उन्होंने खेल के क्षेत्र में किसी भी तरह की अगर हमारी जरूरत है, तो उसे पूरा किया जाएगा.

इससे पूर्व ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण में भाग लेने वाले योग कराटे और वुशू खिलाड़ियों द्वारा कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. सभी 12 खेल स्पर्धाओं के उभरते हुए खिलाड़ी जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया, उनको उत्कृष्ट खिलाड़ी के रूप में सम्मानित किया गया. साथ ही सभी खेलों के प्रशिक्षकों को भी मोमेंटो ऑफ सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details