रांची/हैदराबादः देश की दोनों बड़ी राष्ट्रीय पार्टी ने अपने-अपने घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं. जहां कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को हम निभाएंगे का नाम दिया है. वहीं बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को संकल्पित भारत, सशक्त भारत का नाम दिया है. दोनों ही पार्टियों ने अपने घोषणा पत्र में कई बड़े वादे किए हैं. आइए एक नजर डालते हैं कुछ मुख्य वादों पर.
बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है. जिसमें राष्ट्र की सुरक्षा को सबसे ऊपर रखा गया है. इसके अलावे कृषि, किसान, अर्थव्यवस्था, आधारभूत संरचना, स्वास्थ्य सेवा, सुशासन, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, समावेशी विकास, सांस्कृतिक धरोहर और वैश्विक भारत को भी बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में जगह दी है.
सुरक्षा पर विशेष फोकस
बीजेपी ने आतंकवाद और उग्रवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति को जारी रखने की बात कही है. रक्षा जरूरतों को पूरा किया जाएगा. आधुनिकीकरण पर विशेष जोर दिया जाएगा. रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया को बढ़ावा दिया जाएगा. सैनिकों के कल्याण से संबंधित योजनाओं पर विशेष फोकस रहेगा. वामपंथी उग्रवाद पर सख्त रवैया जारी रहेगा. सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल को लागू करने का वादा. पड़ोसी देशों से आए सभी हिंदू, जैन, बौद्ध और सिख को उन देशों में धार्मिक प्रताड़ना के आधार पर भारत में नागरिकता देने का वादा.
धारा 370 और धारा 35A
जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटाने के अपने दृष्टिकोण को बीजेपी ने दोहराया है. बीजेपी ने धारा 35A को भी खत्म करने की बात कही है. बीजेपी ने कहा है कि यह धारा जम्मू कश्मीर के गैर-स्थायी निवासियों और महिलाओं के खिलाफ भेदभावपूर्ण है.
किसानों का कल्याण
बीजेपी ने 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य को दोहराया है. इसके लिए कई योजनाएं लाई जाएगी. छोटे और सीमांत किसानों के लिए पेंशन की योजना आरंभ करने का वादा. जिससे कि 60 साल की उम्र के बाद उनकी सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
ग्राम स्वराज
बीजेपी ने ग्राम स्वराज के आदर्श को अपनाने का प्रण किया है. साथ ही 2022 तक हर परिवार को पक्का मकान देने का वादा.
अर्थव्यवस्था पर विशेष ध्यान
अगले 5 वर्ष में भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने का वादा. कम कर और निवेश आधारित वृद्धि को लेकर आर्थिक कर नीति को व्यापक बनाने के सिद्धांत पर चलते रहने का लिया संकल्प. मेक इन इंडिया और स्टार्ट अप को बढ़ावा देना. पारदर्शी अर्थव्यवस्था को लागू करना. नए भारत की बुनियाद के लिए आधारभूत संरचना के विकास पर विशेष ध्यान देना. शहरी विकास को प्राथमिकता.
स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता
स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाना. स्वास्थ्य सेवाओं का मजबूत ढांचा तैयार करने का संकल्प. बीजेपी ने 2024 तक हर जिले में मेडिकल कॉलेज या पीजी मेडिकल कॉलेज खोलने का वादा किया है.
सुशासन
बीजेपी ने अपने सुशासन को जारी रखने का संकल्प दोहराया है. लोक सभा और विधानसभा चुनाव एकसाथ कराने की बात दोहराई. भ्रष्टाचार मुक्त भारत देने का संकल्प. सिविल, पुलिस और न्यायिक व्यवस्था में सुधार लाने की बात कही. युवाओं के लिए रोजगार ने नए अवसर पैदा करना, युवाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करना.
शिक्षा
बीजेपी ने कहा कि उनका लक्ष्य होगा कि हर किसी को शिक्षा मिल सके. ऐसी शिक्षा व्यवस्था विकसित हो जिसमें विद्यार्थियों को सुलभ, समावेशी और आसानी से शिक्षा मिल सके. प्राथमिक स्तर से उच्च स्तर तक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना उद्देश्य. कौशल विकास पर रहेगा जोर.
महिला सशक्तिकरण
बीजेपी ने कहा है कि वो संसद और विधानसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है. महिलाओं के गरिमामय जीवन के लिए कई योजनाएं. बीजेपी ने कहा है कि तीन तलाक, निकाह-हलाला जैसी प्रथाओं के उन्मूलन और उन पर रोक लगाने के लिए कानून पारित करेंगे.