जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने पुत्र ललित दास की शादी के बाद शाहर के कई आश्रम पहुंचे. जहां उन्होंने जरूरतमंद लोगों को अपने हाथों से खाना खिलाया साथ ही उन्हें शगुन दिया. इस मौके पर आश्रम के लोगों ने सीएम के परिवार के लिए सुख शांति और समृद्धि की दुआ की.
बेटे की शादी के बाद आश्रम पहुंचे CM, जरूरतमंदों को अपने हाथ से खिलाया भोजन - food fed to needy
मुख्यमंत्री रघुवर दास के पुत्र ललित दास की शादी छत्तीसगढ़ के रायपुर में रहने वाली पूर्णिमा के साथ 8 मार्च को हुई थी. शादी के बाद अपने आवास आकर सीएम कई आश्रम पहुंचे जहां उन्होंने जरूरतमदों को भोजन खिलाया.
बात दें कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के पुत्र ललित दास की शादी छत्तीसगढ़ के रायपुर में रहने वाली पूर्णिमा के साथ 8 मार्च को हुई थी. 9 मार्च को वो अपने पुत्र वधू और बारातियों के संग टाटानगर पहुंचे. जहां आज एग्रिको मैदान में बहू भोज का आयोजन किया गया है.
वहीं, शाम की पार्टी से पहले मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने निवास स्थान के पास शहर के विभिन्न आश्रमों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को अपने हाथों से खाना खिलाया और उन्हें शगुन दी. शगुन मिलने के बाद वहां मौजूद सभी लोगों ने सीएम रघुवर दास की जय और पुत्र वधू की जय का जयकारा लगाकर आशीर्वाद दिया.