झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दिन की शुरुआत योग और प्रार्थना से करें, CM ने झारखंडवासियों से की अपील - झारखंड समाचार

सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस दिन की शुरूआत योग और प्रार्थना से करें. आज पूरी दुनिया योग के महत्व को समझने लगी है.

रघुवर दास, मुख्यमंत्री

By

Published : Jun 20, 2019, 11:08 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंडवासियों से अपील की है कि वे अपने दिन की शुरुआत योग से करें. उन्होंने कहा कि योग से न सिर्फ बीमारियां दूर होती है बल्कि यह हमारे मन और बुद्धि के लिए भी फायदेमंद है. उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया योग के महत्व को समझने लगी है. जबकि कुछ साल पहले तक योग को ऋषि मुनियों की साधना और स्वस्थ जीवन का आधार माना जाता था.

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय पटल पर स्थापित किया है. सबसे पहले नरेंद्र मोदी ने सितंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन के दौरान 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव रखा था. 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने योग दिवस के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की. इस फैसले का समर्थन विश्व के 177 से भी अधिक देशों ने किया था.

ये भी पढ़ें-International Yoga Day: 21 जून को पीएम मोदी रांची में करेंगे योग, जानिए कैसा रहेगा मौसम

झारखंडवासियों के लिए 21 जून ऐतिहासिक दिन
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि 21 जून का दिन झारखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है. जहां प्रधानमंत्री अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भगवान बिरसा की धरती से पूरी दुनिया को योग का संदेश देंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजधानी रांची में योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम होगा जबकि जिला प्रखंड पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए राज्य सरकार ने पूरी तैयारी की है. मुख्यमंत्री ने झारखंडवासियों से अपने अपने स्तर पर योग कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details