रांची: केंद्र सरकार के बजट की सराहना करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि यह न्यू इंडिया का बजट है. जिससे विपक्षी दलों को भी स्वीकार करना चाहिए.
प्रोजेक्ट बिल्डिंग में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी दलों को इसकी आलोचना के बजाए इस बजट की तारीफ करनी चाहिए. क्योंकि वह भी उस न्यू इंडिया के हिस्सा होंगे. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां आमलोगों की राहत के लिए इनकम टैक्स स्लैब 2.5 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक बढ़ाया गया है. वहीं किसानों पर विशेष ध्यान दिया गया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से राज्य में मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना के तहत एलिजिबल किसानों को 5000 रुपये प्रति वर्ष देने की घोषणा की गई थी. उसी तरह केंद्र सरकार ने अपनी तरफ से 6000 रुपये प्रति वर्ष देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इसका सबसे ज्यादा फायदा झारखंड के किसानों को होगा. जिन्हें 11,000 रुपये से लेकर 31,000 रुपये तक किसानों को मिलेगा. उन्होंने साफ कहा कि रक्षा के मद में बजट आवंटन की राशि से स्पष्ट है कि केंद्र की सरकार देश के लोगों की सुरक्षा को लेकर कितनी गंभीर है.
विपक्ष द्वारा की गई चुनावी बजट की टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि यह देश के विकास का बजट और इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि केंद्र में दोबारा बीजेपी की सरकार की आने वाली है, इससे उन विपक्षी दलों को मान लेना चाहिए..