झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में BJP कार्यकर्ताओं के बीच सीएम रघुवर दास, लोकसभा चुनावों के लिए भरा जोश - झारखंड न्यूज

भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को शक्ति केंद्र कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें मुख्यमंत्री समेत कई अन्य दिग्गजों ने शिरकत की. आयोजन में लगभग 20 हजार कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

By

Published : Feb 2, 2019, 11:10 PM IST

लातेहार: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दलों ने हुंकार भरना शुरू कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को शक्ति केंद्र कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें मुख्यमंत्री समेत कई अन्य दिग्गजों ने शिरकत की. आयोजन में लगभग 20 हजार कार्यकर्ता मौजूद रहे.

BJP कार्यकर्ताओं के बीच सीएम


कार्यक्रम में बीजेपी के कार्यकर्ता सम्मेलन में नेताओं ने विपक्षी दलों और महागठबंधन पर जमकर प्रहार किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल जैन, केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, सांसद सुनील सिंह समेत कई स्थानीय नेता मौजूद रहे. सभी ने अपने- अपने भाषणों में विपक्ष पर जमकर प्रहार किया.

सम्मेलन में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जनता ने केंद्र और राज्य में बहुमत की सरकार देकर देश को विकास के पथ पर ले जाने का काम किया है, उन्होंने कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलवाया कि अबकी बार आंकड़ा 400 के पार के तर्ज पर काम करें. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने महागठबंधन और कांग्रेस पर भी कई आरोप लगाए. सम्मेलन में कार्यकर्ता भी काफी जोश में नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details