झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम रघुवर दास ने महिला मोर्चा के सदस्यों से की मुलाकात, दी ये बड़ी जिम्मेदारी - 2019 Elections

2019 चुनाव को लेकर झारखंड प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा ने कमर कस ली है. इसके लिए गुरूवार को महिला मोर्चा की सदस्यों ने सीएम से मुलाकात की. बैठक के दौरान सीएम ने सदस्यों को सुकन्या योजना के प्रचार-प्रसार करने की जिम्मेदारी दी.

81 विधानसभा में महिला मोर्चा करेंगी सम्मेलन

By

Published : Feb 7, 2019, 11:39 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा आगामी चुनाव को लेकर अपनी रणनीति तैयार कर ली है. चुनाव को लेकर महिला मोर्चा ने गुरुवार को एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी 81 विधानसभा में सम्मेलन करेगी. जिसके माध्यम से केंद्र और राज्य की विकास की योजनाओं को आम जनता के बीच रखा जाएगा.

81 विधानसभा में महिला मोर्चा करेंगी सम्मेलन

प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा ने आगामी चुनाव की रणनीति बनाते हुए गुरुवार को बीजेपी हेडक्वार्टर में पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की. वहीं, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी महिला मोर्चा के पदाधिकारियों से मुलाकात की और सुकन्या योजना के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी महिला मोर्चा को दी है.

महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती सिंह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्र और राज्य की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से सम्मेलन आयोजित की जाएगी. ताकि दोबारा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के पद पर आसीन किया जा सके. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सुकन्या योजना को प्रचारित-प्रसारित करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details