झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विजय संकल्प बाइक रैली में सीएम हुए शामिल, कहा- 14 सीट जीत कर कमल की माला PM को पहनाएंगे

मुख्यमंत्री रघुवर दास हेलमेट पहनकर हाथ में पार्टी का झंडा लेकर विजय संकल्प बाइक रैली में आगे चलना शुरू किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा देश की राजनीति करती है जबकि कांग्रेस और झारखंड की नामधारी पार्टियां परिवार की राजनीति करती है.

बाइक रैली में सीएम हुए शामिल

By

Published : Mar 2, 2019, 3:20 PM IST

जमशेदपुर: भाजपा की विजय संकल्प बाइक रैली में बाइक पर सवार होकर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने विधानसभा की परिक्रमा की. इस दौरान सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में झारखंड के 14 सीट पर भाजपा कमल खिलाएगी और 14 कमल की माला पीएम नरेंद्र मोदी को पहनाई जाएगी.

बाइक रैली में सीएम हुए शामिल

भाजपा के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत पूरे देश भर में विजय संकल्प बाइक रैली निकाली गई. इस दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के टेल्को स्टेडियम से विजय संकल्प बाइक रैली में शामिल हुए. रैली से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने विधानसभा के कार्यकर्ताओं को मंच से चुनाव में जीत के लिए आह्वान किया और अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया.

सीएम हेलमेट पहनकर बाइक पर बैठे
भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार की बाइक में मुख्यमंत्री रघुवर दास हेलमेट पहनकर हाथ में पार्टी का झंडा लेकर विजय संकल्प बाइक रैली में आगे बढ़े. उनके पीछे 5 हजार से अधिक संख्या में भाजपा कार्यकर्ता बाइक पर सवार होकर हाथ में पार्टी का झंडा लिए नारा लगाते चल रहे थे.

कार्यकर्ता बिना हेलमेट में नजर आए
इस दौरान यातायात कानून की पूरी तरह से धज्जियां भी उड़ती देखी गई. जिस राज्य में मुख्यमंत्री हेलमेट पहनकर और जिला अध्यक्ष हेलमेट पहनकर बाइक पर सवार थे. वहीं, रैली में पहली पंक्ति के बाद पिछली पंक्ति के सभी कार्यकर्ता बिना हेलमेट में नजर आए. बता दें कि विजय संकल्प रैली जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की सभी गलियों से गुजरा और बर्मा माइंस दुर्गा पूजा मैदान में आकर खत्म हुआ.

कांग्रेस परिवार की राजनीति करती है
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि विजय संकल्प बाइक रैली पूरे देश भर में निकाली जा रही है. क्योंकि आज देश में जनता का भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ा है. उन्होंने कहा कि भाजपा देश की राजनीति करती है. जबकि कांग्रेस और झारखंड की नामधारी पार्टियां परिवार की राजनीति करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details