जमशेदपुर: होली के मौके पर ईटीवी भारत एप की लॉचिंग हुई. इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुभकामना के साथ ईटीवी भारत एप की लॉन्चिंग पर ईटीवी परिवार को बधाई दी.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ईटीवी भारत की लॉन्चिंग पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि ईटीवी अपनी विश्वसनीयता को पूर्व की तरह कायम रखेगा. वे जमशेदपुर में ईटीवी भारत से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ईटीवी भारत मील का पत्थर साबित होगा.