झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

निर्बाध बिजली के लिए अधिकारी खुद टाइमलाइन करें तय, फिर भी काम नहीं होने पर होगी सीधी कार्रवाई- CM - CM's meeting

सीएम रघुवर दास ने बिजली व्यवस्था सुधारने को लेकर बैठक किया. इस दौरान उनहोंने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जल्द बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था ठीक नहीं किए गए तो कड़ी कार्रवाई होगी.

बैठक करते सीएम

By

Published : Jun 12, 2019, 1:53 AM IST

रांची: राज्य में बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था पर सीएम ने अधिकारियों को दो टूक कह दिया है कि जिन जिलों में 3 माह के भीतर व्यवस्था नहीं सुधरी तो वहां के अधिकारियों पर सीधी कार्रवाई की जाएगी. झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सभी महा प्रबंधकों के साथ बैठक कर सीएम ने अपनी मंशा जाहिर की है.

सीएम ने कहा कि निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए सरकार हर व्यवस्था उपलब्ध करा रही है, लिहाजा अधिकारी इसे गंभीरता से लें. राजधानी में भी लगातार हो रही लोड शेडिंग से मुख्यमंत्री बेहद नाराज दिखे. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अधिकारी खुद टाइमलाइन दें और इसके बावजूद व्यवस्था नहीं सुधरी तो सीधी कार्रवाई होगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने वैसे गांव तक बिजली पहुंचाई है जहां पिछले 70 साल से लोग बिजली की बाट जोह रहे थे. अब निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी है.

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि निर्बाध बिजली पहुंचाने के लिए मेन पावर सहित जिस चीज की भी जरूरत है उसकी लिस्ट तैयार करें और तय समय सीमा के भीतर निर्बाध बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराएं. झारखंड में चंद माह बाद विधानसभा का चुनाव होना है. इस बीच प्रचंड गर्मी के कारण लगातार हो रही लोड शेडिंग से आम लोग बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं. इसकी वजह से सरकार की किरकिरी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details