झारखंड

jharkhand

राजधानी वासियों को गर्मी से मिलेगी राहत, फेनी चक्रवात से बदला मौसम का मिजाज

By

Published : Apr 30, 2019, 7:35 PM IST

रांची में मौसम में परिवर्तन देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि फेनी तूफान की वजह से मौसम में बदलाव हो रहा है. इसके कारण तेज हवा और हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं. इसके अलावा अगले 2 और 3 मई को राज्य में आंधी तूफान और तेज बारिश की संभावना बनी हुई है.

मौसम का बदला मिजाज

रांची: लगातार बढ़ती गर्मी के बाद मंगलवार को राजधानी में मौसम में परिवर्तन देखा जा रहा है. तेज हवा और हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं. इसको लेकर मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्वी हिस्से में उठा चक्रवाती तूफान फेनी का असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा.

मौसम का बदला मिजाज

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार शाम को उठने वाली तेज हवा धीरे-धीरे अति सीवियर साइक्लोनिक स्टॉर्म बन जाएगा. जिसको लेकर पूरे झारखंड के मौसम में परिवर्तन देखा जाएगा.
इस मामले में मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 अप्रैल को फेनी का आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तट से टकराने की आशंका है. जिसको लेकर झारखंड के दक्षिणी हिस्सों में इसका असर देखा जाएगा, फिर धीरे-धीरे पूरे झारखंड में फेनी चक्रवात का असर देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग में हेमंत सोरेन ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- सरकार गैस तो दे रही है लेकिन रोजगार नहीं

मौसम विभाग ने बताया कि पूरे झारखंड में 2 और 3 मई को बारिश होने के आसार के है. 2 और 3 मई को तेज हवा और आंधी तूफान को लेकर चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 2 दिनों तक राज्य में आंधी तूफान और तेज बारिश की संभावना बनी हुई है.

हालांकि मौसम विभाग ने इस बात की पुष्टि कि है कि फेनी चक्रवात का असर राजधानी सहित मध्य झारखंड में काफी कम देखने को मिलेगा. लेकिन रांची के अलावा जमशेदपुर सरायकेला-खरसावां, चाईबासा, धनबाद, दुमका, बोकारो में थोड़ा बहुत चक्रवात फेनी का असर देखने को मिल सकता है. इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सचेत कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details