झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमीन के लिए हत्या का आरोप, सीआईडी जांच शुरू , पत्नी ने पति की हत्या का लगाया था आरोप - accusations of murder for land

रांची में बरियातू के रहने वाले अनवारूल हक की संदेहास्पद मौत की सीआईडी जांच शुरू हो गई है. मृतक की पत्नी रांची पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने की शिकायत सीआईडी मुख्यालय में की थी. जिसके बाद रांची सीआईडी के प्रभारी इंस्पेक्टर रविकांत इस मामले की जांच करेंगे.

जमीन के लिए हत्या का आरोप

By

Published : Jul 5, 2019, 2:18 AM IST

रांची: बरियातू के रहने वाले अनवारूल हक की संदेहास्पद मौत की सीआईडी जांच शुरू हो गई है. 11 मार्च को अनवारूल की मौत हो गई थी. मौत के बाद अनवारूल की पत्नी शमां परवीन ने मृतक के सौतेले भाई फैजाउल हक, इमानुल हक समेत दो अन्य पर हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने घटना के नौ दिनों बाद शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया था.

जमीन के लिए हत्या का आरोप

इस मामले में रांची पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने की शिकायत शमां परवीन ने सीआईडी मुख्यालय में की थी. जिसके बाद सीआईडी एडीजी ने इस मामले में रांची सीआईडी के प्रभारी इंस्पेक्टर रविकांत को जांच का आदेश दिया है. इस मामले में जांच कर रिपोर्ट की मांग सीआईडी एडीजी ने की है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मारपीट की पुष्टि
मृतक अनवारूल के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मारपीट की पुष्टि हुई है. शरीर के कई हिस्सों में जख्म के निशान मिले हैं. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने पुलिस को बिसरा की जांच का सलाह दिया था ताकि मौत की असल वजहों का पता चल सके.

पत्नी ने जमीन विवाद में जताया था हत्या का अंदेशा
अनवारूल की पत्नी शमां परवीन ने आरोप लगाया था कि अनवारूल के सौतेले भाईयों ने हत्या कर शव को आनन-फानन में दफना दिया था. शमां का आरोप था कि अनवारूल अपने सौतेले भाईयों के साथ लारी सिटी नाम के प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे, लेकिन जमीन विक्रय के बावजूद अनवारूल पैसों के मोहताज थे. 11 अप्रैल की रात अनवारूल घर से निकले थे, अगली सुबह उनकी लाश मिली. इस मामले में सदर थाना पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप भी शिकायतकर्ता ने लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details