रांची: कोलकाता में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के कॉन्सुलेट जेनरल जहा लीऊ के नेतृत्व में चीनी प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के मुख्य सचिव डीके तिवारी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने झारखंड के विकास में सहयोग और साझेदारी की इच्छा जताई. इस दौरान अरबन डेवलपमेंट, फूड प्रोसेसिंग, स्किल डेवलपमेंट, ऑर्गेनिक खेती और सौर ऊर्जा आदि क्षेत्रों में आपसी सहयोग पर चर्चा हुई.
मुख्य सचिव ने कहा कि ऑर्गेनिक खेती को लेकर आपसी सहयोग के लिए साझा क्षेत्र चिन्हित किए जा सकते हैं. इस दौरान चीनी प्रतिनिधिमंडल ने अर्बन डेवलपमेंट के क्षेत्र में सहयोग का दायरा बढ़ाने की इच्छा जताई. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में चीनी भाषा की पढ़ाई करने वालों की संख्या बढ़ाये जाने से यहां के लोगों के लिए चीन में रोजगार के अवसर मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें-ETV BHARAT IMPACT: रेन डांस मामले पर CWC ने लिया संज्ञान, कही कड़ी कार्रवाई की बात
इसके साथ ही झारखंड में स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में भी साथ काम करने की इच्छा जाहिर की. इस मुलाकात के दौरान चीन और झारखंड की जनता के बीच संवाद बढ़ाने पर भी बल दिया गया. उनके बीच इस बात को लेकर भी चर्चा हुई कि शिक्षा, कला और अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोगों को एक दूसरे के यहां आने-जाने के अवसर मुहैया कराए जाने चाहिए.
चीनी प्रतिनिधिमंडल ने भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार चीन के साथ चैट कर रहे हैं. यहां के लोगों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराएगी. इस दौरान चीनी प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के एकेडमिक संस्थानों को देखने की भी इच्छा जाहिर की. मुलाकात के क्रम में चीनी प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव को स्मृति चिन्ह भेंट की. जबकि मुख्य सचिव ने झारक्राफ्ट में बनी आदिवासी परंपराओं को उकेरती एक खूबसूरत स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया.