झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिहार के बाद अब झारखंड में भी चमकी बुखार का कहर, एक बच्चे की मौत - jharkhand news

बिहार में चमकी बुखार से हो रही बच्चों की मौत के बाद अब झारखंड में भी इस बीमारी ने घर कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को चमकी बुखार से पीड़ित लातेहार निवासी सत्यम कुमार नाम के चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई.

सत्यम कुमार (फाइल फोटो)

By

Published : Jul 6, 2019, 8:26 AM IST

Updated : Jul 6, 2019, 10:51 AM IST

रांची: राजधानी के एक निजी अस्पताल में शुक्रवार को चमकी बुखार से एक बच्चे की मौत हो गई है. डॉक्टर ने चमकी बुखार से मौत होने की पुष्टि की है. लातेहार के चार साल के बच्चे को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

डॉक्टर के मुताबिक बच्चा एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम से पीड़ित था. इससे पहले भी रिम्स में इंसेफेलाइटिस के मरीज पाए गए थे लेकिन उनमें चमकी बुखार के लक्षण नहीं थे. बिहार में चमकी बुखार से लगभग 200 बच्चों की मौत हो चुकी है. ऐसे में झारखंड में इस बीमारी के लक्षण का पाया जाना चिंता का विषय बन गया है. राज्य में चमकी बुखार का दस्तक देना निश्चित रूप से स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बन सकता है.

Last Updated : Jul 6, 2019, 10:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details