झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर जोर, सिंगल विंडो सिस्टम से अपने पोर्टल को जोड़ें सभी विभाग- मुख्य सचिव - Chief Secretary Dr. DK Tiwari

झारखंड में इज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को मुख्य सचिव ने संबंधित विभागों के साथ बैठक किया. इस दौरान उन्होंने ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन बिजली कनेक्शन देने का निर्देश दिया.

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर जोर

By

Published : Jun 12, 2019, 2:50 AM IST

रांची: झारखंड में इज ऑफ डूइंग बिजनेस को और कारगर बनाने को लेकर मुख्य सचिव डॉ. डीके तिवारी ने संबंधित विभागों को कई सुझाव और निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने सभी विभागों को सिंगल विंडो सिस्टम से अपने पोर्टल को जोड़ने का निर्देश दिया है और पोर्टल को यूजर फ्रेंडली बनाने को कहा है.

मुख्य सचिव ने कहा कि इससे राज्य में निवेश करने वाले तथा उद्योग-धंधा खड़ा करनेवालों को सुविधा होगी. इसे लेकर 15 दिन बाद एक और बैठक आयोजित होगी. मुख्य सचिव झारखंड मंत्रालय में बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान 2019 के मसौदे पर संबंधित विभागों के सचिवों के साथ बैठक किया.

एकीकृत कॉल सेंटर बनाएं
मुख्य सचिव ने इज ऑफ डूइंग बिजनेस को और कारगर बनाने के लिए एकीकृत कॉल सेंटर बनाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि अभी कई विभागों के अपने कॉल सेंटर हैं, लेकिन एकीकृत कॉल सेंटर होने से उपभोक्ताओं को एक नंबर पर कॉल कर सारी सुविधाएं मिलने लगेंगी. विभाग अपनी जरूरत के अनुसार उस कॉल सेंटर में सीट रखेंगे.

तय समय के भीतर मामलों का करें निपटारा
मुख्य सचिव ने कहा कि इज ऑफ डूइंग बिजनेस का महत्व तभी है, जब मामलों का समयबद्ध निबटारा होगा। इसके लिए उन्होंने मनोवृति में बदलाव पर जोर देते हुए निर्देश दिया कि इसे केंद्र में रखते हुए क्षेत्रिय और जिला स्तर के अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित करें.

ऑफलाइन नहीं अब ऑनलाइन मिलेगा बिजली कनेक्शन
मुख्य सचिव डीके तिवारी ने इज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत बिजली का ऑफ लाइन कनेक्शन देने की जगह ऑनलाइन कनेक्शन देने का निर्देश झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड को दिया. झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद को सेंट्रल इंस्पेक्शन सिस्टम के तहत रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करने को कहा. वहीं, निवेशकों की सहुलियत के लिए बैठक करने का निर्देश दिया. इसके साथ राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग, पंचायती राज विभाग आदि से जुड़े मसले पर भी विचार-विमर्श किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details