झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुख्य सचिव ने मूरी हादसे की जांच का दिया आदेश, हिंडाल्को ने कहा- नहीं हुआ है जानमाल का नुकसान - ईटीवी भारत

रांची के मूरी में हुए हिंडाल्को हादसे को लेकर मुख्य सचिव ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. वहीं हिंडाल्को प्रबंधन ने कहा है कि इस घटना में किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, चार मजदूर घायल हुए हैं उनका इलाज चल रा है.

घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Apr 9, 2019, 10:43 PM IST

Updated : Apr 9, 2019, 11:28 PM IST

रांची: मुख्य सचिव डीके तिवारी ने मूरी के हिंडाल्को कंपनी का कास्टिक तालाब टूटने पर दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त शुभ्रा वर्मा को कास्टिक तालाब हादसा से संबंधित प्रत्येक पहलुओं पर उच्चस्तरीय जांच करने का आदेश दिया हैं.

मुख्य सचिव ने यह आदेश दिया है कि इस हादसे से संबंधित सभी बिंदुओं पर त्वरित जांच कर प्रतिवेदन राज्य सरकार को समर्पित करें. साथ ही, मुख्य सचिव डीके तिवारी ने यह निर्देशित किया है कि इस हादसा से आसपास में रहने वाले आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए. जान-माल की क्षति ना हो यह सुनिश्चित किया जाए. रांची से एनडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर तत्काल भेजा जा चुका है. रांची जिला प्रशासन एवं अन्य एजेंसियों के द्वारा राहत कार्य प्रतिबद्धता के साथ किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-हिंडाल्को में बड़ा हादसा, देर से पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने शुरू की जांच

जानमाल का नहीं हुआ नुकसान, चार मजदूर हुए घायलः हिंडाल्को
इस घटना के बाद मुरी वर्क्स प्रबंधन के प्रमुख और कंपनी के उपाध्यक्ष एनएन रॉय ने कहा कि इस घटना की प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि इससे किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. चार मजदूरों को हल्की चोटें आयी हैं जिनका इलाज करा दिया गया है. साथ ही इस घटना से आसपास के पारिस्थितकी को भी नुकसान नहीं पहुंचा है.

बता दें कि हिंडाल्को मूरी में आज दोपहर अचानक डंपिंग यार्ड की जमीन धंस गई थी. हादसे में कई गाड़ियां जमींदोज हो गई. इसके बाद मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका के चलते अफरातफरी मच गई. इसके बाद मौके पर प्रशासनिक अधिकारी, एनडीआरएफ और हिंडाल्को के अधिकारी भी पहुंचे.

Last Updated : Apr 9, 2019, 11:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details