गिरिडीह: जिले के झंडा मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री सुकन्या योजना जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सीएम रघुवर दास शामिल हुए. इस दौरान हजारीबाग प्रमंडल के 4402 बच्चियों को योजना का लाभ दिया गया.
शहर के झंडा मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री सुकन्या योजना कार्यक्रम में सीएम रघुवर दास ने योजना की जानकारी लोगों को दी. उन्होंने कहा कि इस योजना से बच्चियों को काफी लाभ मिलेगा. सीएम ने कहा कि भारत में नारी की पूजा होती है, लेकिन कुछ पैसे वाले लोग भ्रूण हत्या करवाते हैं. इस तरह की हरकत में शामिल डॉक्टरों की जगह जेल में होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों के लिए केंद्र के साथ-साथ राज्य की सरकार भी गंभीर है. अब किसानों को प्रत्येक वर्ष 11 से 31 हजार रुपया दिया जाएगा.