झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

EVM पर सवाल उठना लोकतंत्र का अपमान: रघुवर दास - झारखंड न्यूज

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ईवीएम पर सवाल खड़े करने वालों पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि विपक्ष हार का ठिकरा ईवीएम पर फोड़ना चाह रहा है. उन्होंने कहा क िईवीएम पर सवाल उठाना लोकतंत्र का अपमान है.

पार्टी ऑफिस में रघुवर दास

By

Published : May 21, 2019, 10:04 PM IST

रांची: प्रथम चरण के मतदान के बाद ही ये साफ हो गया था कि देश की जनता नरेन्द्र मोदी को फिर से देश का प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहती है. इस बात का भान होते ही झूठे वादों, ढकोसलों और मौकापरस्त राजनीति की हार होते देख विपक्ष ईवीएम पर हार का ठीकरा फोड़ना शुरू कर दिया था. इसलिए कांग्रेस ने स्वांग रचा है और ईवीएम और चुनाव आयोग पर ही सवाल उठा रही है. एग्जिट पोल के बाद इनकी रातों की नींद उड़ गई है. ये बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही.

मुख्यमंत्री ने कहा कि नकारात्मक राजनीति करने वालों को जनता 23 मई को आईना दिखाने जा रही है. अपनी हार सामने देख कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल EVM का रोना रो रहे हैं. हार के डर से बौखलाए विपक्षी दलों की ओर से EVM पर सवाल उठाना लोकतंत्र का अपमान है. वो पहले कहते थे EVM हैक हो गई, अब कह रहे हैं EVM बदल दी गई है. संपूर्ण देश देख रहा है, कैसे कांग्रेस और उनके सहयोगियों ने लोकतंत्र का मजाक बना रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details