रांची: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया है. उनके निधन के बाद सीएम रघुवर दास, अर्जुन मुंडा और सीपी सिंह सहित झारखंड के कई नेताओं ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. पर्रिकर पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे.
शनिवार को उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
सीएम रघुवर दास ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि गोवा के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोहर पर्रिकर जी को भावभीनी श्रद्धांजलि. उनकी विनम्रता, सरलता और ईमानदारी सदा हमारी युवा पीढ़ी के लिए मिसाल रहेगी. देश ने राष्ट्र सेवा में समर्पित एक सच्चा देशभक्त खो दिया. ओमशांति.
वहीं, झारखंड के नेता प्रतिपक्ष और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने भी पर्रिकर की निधन पर शोक जताया है. उन्होंने अपने ट्वीटर पर लिखा कि मनोहर पर्रिकर के निधन के बारे में सुनकर बेहद दुःख हुआ. उन्होंने गरिमा के साथ एक लंबी बीमारी का मुकाबला किया. वह एक असाधारण सार्वजनिक नेता थे, उच्च शिक्षित और विनम्र थे. देश और गोवा में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. उनकी आत्मा को शांति मिले.
अर्जुन मुंडा ने लिखा कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के असामयिक निधन की खबर सुनकर मर्माहत हूं. वे साधारण जीवन जीने वाले असाधारण नेता थे. ये एक राष्ट्रीय क्षति है.
हजारीबाग के सांसद और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा ने भी पर्रिकर के निधन के बाद शोक जताया है. उन्होंने अपने ट्वीटर पर लिखा कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के असामयिक निधन की खबर सुनकर मर्माहत हूं. वे साधारण जीवन जीने वाले असाधारण नेता थे. ये एक राष्ट्रीय क्षति है.
पर्रिकर 63 साल के थे और अग्नाशय कैंसर से पीड़ित थे. उनकी निधन के बाद राष्ट्रपति ने ट्वीट कर मनोहर पर्रिकर के निधन पर दुख जताया. इससे पहले गोवा के मुख्यमंत्री कार्यालय.