झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रियंका के आने से कांग्रेस करेगी बेहतर प्रदर्शन: टीएस सिंहदेव - रांची न्यूज

छत्तीसगढ़ के मंत्री टीएस सिंहदेन ने प्रियंका गांधी को लेकर कहा कि प्रियंका गांधी के चुनाव प्रचार में आने से निश्चित रूप से फर्क पड़ेगा. पहले वो पर्दे के पीछे से अपने राजनीतिक परिवार के लिए काम करती थी अब लोगों के प्यार एवं मांग के कारण राजनीति में सक्रिय हुई हैं और संगठन के लिए काम करने का निर्णय लिया है.

छत्तीसगढ़ के मंत्री टीएस सिंहदेव

By

Published : Mar 19, 2019, 11:27 PM IST

Updated : Mar 19, 2019, 11:33 PM IST

रांची: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, इसको लेकर रांची में नेताओं का आना जाना शुरू हो गया है. इसी को लेकर मंगलवार को रांची एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री टीएस सिंहदेव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस बार का चुनाव बेहद ही महत्वपूर्ण और दिलचस्प है, क्योंकि भविष्य के खतरों से देश को निकालना हमारी प्राथमिकता है.

छत्तीसगढ़ के मंत्री टीएस सिंहदेव

वहीं, उन्होंने झारखंड में बने महागठबंधन के अंदर हो रहे घमासान को लेकर बताया कि जब देश के भविष्य के खतरों की बात हम करते हैं तो लोकसभा जैसे बड़े इलेक्शन में इन छोटी-छोटी बातों को दरकिनार करनी चाहिए, और महागठबंधन के नेताओं को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कांग्रेस के 7 सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि कहीं ना कहीं कांग्रेस का जो राष्ट्रीय परिवेश रहा है और आज भी जो कांग्रेस की स्थिति और क्षमता है उसे किसी अन्य सहयोगियों को कम नहीं आकना चाहिए.

उन्होंने यह बताया कि यह अलग बात है कि पिछली बार लोकसभा चुनाव में हमारी सीटें जरूर कम आई और हमारी संख्या विधानसभा या लोकसभा में उतनी नहीं दिखती, लेकिन राष्ट्रीय परिवेश में जो कांग्रेस का कद है उसको दरकिनार नहीं किया जा सकता है. इसीलिए महागठबंधन में अन्य सहयोगी दल के द्वारा कांग्रेस को दरकिनार करने की बात नहीं करनी चाहिये.

वहीं, उन्होंने प्रियंका गांधी को लेकर कहा कि प्रियंका गांधी के चुनाव प्रचार में आने से निश्चित रूप से फर्क पड़ेगा. पहले वो पर्दे के पीछे से अपने राजनीतिक परिवार के लिए काम करती थी अब लोगों के प्यार एवं मांग के कारण राजनीति में सक्रिय हुई हैं और संगठन के लिए काम करने का निर्णय लिया है. जिस तरह उन्होंने उत्तर प्रदेश का प्रभार लिया है और लोगों को उनमें इंदिरा गांधी की छवि दिखती है, जिसका फायदा कांग्रेस को आगामी लोकसभा चुनाव में अवश्य मिलेगा.

Last Updated : Mar 19, 2019, 11:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details