झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

इन ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव, कई ट्रेनें हुईं रद्द

आधुनिकीकरण एवं सुरक्षा संबंधी कार्यों के फलस्वरूप कई ट्रेनों को रद्द की गई. जिससे. यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इन ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव

By

Published : Feb 19, 2019, 7:21 PM IST

जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे ने बिलासपुर डिविजन में हो रहे आधुनिकीकरण एवं सुरक्षा संबंधी कार्यों के फलस्वरूप कई ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है. इसको लेकर एसई रेलवे के द्वारा देर रात अधिसूचना जारी की गई. इसके कारण टाटानगर स्टेशन के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

रद्द होने वाली ट्रेनें

  • 58117 झाड़सुगुड़ा गोंदिया पैसेंजर झारसुगुड़ा 28 फरवरी को रद्द रहेगी.
  • 58118 गोंदिया झाड़सुगुड़ा पैसेजर गोंदिया 1 मार्च को रद्द रहेगी.
  • 22886 टाटा नगर लोकमान्य तिलक टर्मिनल अंतोदय एक्सप्रेस टाटानगर 21 फरवरी, 24 फरवरी, 28 फरवरी, 3 मार्च, 7 मार्च, 10 मार्च, 14 मार्च, 17 मार्च, 21 मार्च, 24 मार्च, और 28 मार्च को रद्द रहेगी.
  • 22885 लोकमान्य तिलक टर्मिनल टाटानगर अंत्योदय एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक 19 फरवरी, 23 फरवरी, 26 फरवरी, 2 मार्च, 5 मार्च, 9 मार्च , 12 मार्च, 16 मार्च, 19 मार्च, 23 मार्च, 26 मार्च और 30 मार्च को रद्द रहेगी.
  • 12768 संतरागाछी हुजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस संतरागाछी 20 फरवरी, 27 फरवरी, 6 से 13 मार्च, 20 मार्च और 27 मार्च को रद्द रहेगी.
  • 12767 हजूर साहिब नादेड संतरागाछी एक्सप्रेस हुजूर साहेब नांदेड़ 25 फरवरी, 4 मार्च, 11 मार्च, 18 मार्च और 25 मार्च को रद्द रहेगी.
  • 12870 हावड़ा मुंबई सीएस एमटी एक्सप्रेस हावड़ा 22 फरवरी, 1 मार्च 8 मार्च 15 मार्च 22 मार्च एवं 29 मार्च को रद्द रहेगी.
  • 128 69 मुंबई हावड़ा एक्सप्रेस मुंबई से 24 फरवरी 3 मार्च 10 मार्च, 17 मार्च, 24 मार्च एवं 31 मार्च को रद्द रहेगी.
  • संतरागाछी से छूटने वाली गाड़ी संख्या 20822 संतरागाछी पुणे हमसफर एक्सप्रेस 23 फरवरी, 2 मार्च, 9 मार्च, 16 मार्च, 23 मार्च एवं 30 मार्च को संतरागाछी से रद्द रहेगी.
  • पुणे से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 20 821 पुणे संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस 25 फरवरी, 4 मार्च, 11 मार्च, 18 मार्च, 25 मार्च एवं 1 अप्रैल को पुणे से रद्द रहेगी.
  • टाटानगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 58113 टाटानगर बिलासपुर पैसेंजर 10 फरवरी से 31 मार्च तक रद्द रहेगी.
  • बिलासपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 58114 बिलासपुर टाटानगर पैसेंजर 11 फरवरी से 1 अप्रैल बिलासपुर से तक रद्द रहेगी.

इस संबंध में एसई रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी संजय घोष ने बताया कि एसई रेलवे के द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर पटरियों का रखरखाव के लिए ट्रेनें रद्द की गई. उन्होंने कहा कि पटरी दुरुस्त हो जाने के बाद ट्रेनों की गति बढ़ेगी और यात्री कम समय में सुरक्षित पूर्व अपने गंतव्य पहुंच सकेंगे. साथ ही कहा कि यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन खेद व्यक्त करता है और यात्रियों से सहयोग की अपेक्षा करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details