झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में हुई बारिश - ranchi

राजधानी और पूरे राज्य में मौसम का मिजाज बदल रहा है. जिसे लेकर रांची मौसम विभाग ने बताया कि अगले 2 दिनों तक मौसम में परिवर्तन देखा जाएगा. जिसमें पूरे राज्य में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है.

जानकारी देते एसडी कोटाल, निदेशक, मौसम विभाग, रांची

By

Published : Feb 15, 2019, 8:13 PM IST

रांची: राजधानी और पूरे राज्य में मौसम का मिजाज बदल रहा है. जिसे लेकर रांची मौसम विभाग ने बताया कि अगले 2 दिनों तक मौसम में परिवर्तन देखा जाएगा. जिसमें पूरे राज्य में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है.

मौसम विभाग के निदेशक एसडी कोटाल ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से राजधानी और पूरे राज्य के मौसम में परिवर्तन देखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि रांची सहित उतरी-पश्चिमी और दक्षिणी-पश्चिमी में चेतावनी जारी की गई है. जिसमें ओलावृष्टि गर्जन और वज्रपात की संभावना भी जताई गई है. बता दें कि गुमला, पलामू, गढ़वा, लोहरदगा, लातेहार, सिमडेगा, चतरा पलामू जिले में मौसम विभाग की ओर से बारिश की संभावना जताई गई है.

जानकारी देते एसडी कोटाल, निदेशक, मौसम विभाग, रांची

शनिवार को उत्तर पूर्वी एवं संथाल परगना एवं दक्षिणी झारखंड के आसपास इलाकों में मौसम विभाग ने बारिश के साथ गर्जन, वज्रपात एवं ओलावृष्टि की संभावना जताई है. जिसमें दुमका, गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज, देवघर, जमशेदपुर, सरायकेला सहित बिहार से सटे इलाके में भी बारिश होने की आशंका है. वहीं, मौसम विभाग के निदेशक एसडी कोटाल ने बताया कि मौसम 17 फरवरी के बाद साफ हो जाएगा. लेकिन उसके बाद कुछ दिनों तक ठंड जरूर बढ़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details