रघुवर कैबिनेट से चंद्र प्रकाश चौधरी ने दिया इस्तीफा - Chandra Prakash Chaudhary resigns
2019-06-04 19:42:06
रघुवर कैबिनेट से चंद्र प्रकाश चौधरी ने दिया इस्तीफा
रांची: चंद्रप्रकाश चौधरी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलकर मंत्री पद से अपना त्याग पत्र सौंप दिया. मुख्यमंत्री ने उनका त्याग पत्र स्वीकार करने के लिए राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को अपनी अनुशंसा भेज दी है. मुख्यमंत्री ने चौधरी को सांसद के रूप में अपनी जिम्मेवारियों को बख़ूबी निभाने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी.
सीएम रघुवर दास ने मुख्यमंत्री ने जल संसाधन एवं पेयजल स्वच्छता विभाग के मंत्री के दायित्व को उत्कृष्टता से निभाने के लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया. बता दें कि जल संसाधन एवं पेयजल स्वच्छता मंत्री श्री चंद्रप्रकाश चौधरी लोकसभा चुनाव 2019 में गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए हैं.