रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर शुक्रवार को केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले पहुंचे. जहां पर कार्यकर्ताओं ने रामदास अठावले का स्वागत किया. रामदास अठावले ने कहा कि झारखंड एक बढ़िया स्टेट है और केंद्र सरकार झारखंड का मैक्सिमम मदद करना चाहती है. बता दें कि अठावले रांची एक किताब के विमोचन के लिए आए हैं. इसके बाद वह सरकार की चल रही योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे.
केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा- झारखंड है एक बढ़िया स्टेट, केंद्र सरकार कर रही है भरपूर मदद - रांची में रामदास अठावले
केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले एक किताब के विमोचन के लिए रांची पहुंचे. रामदास अठावले ने कहा कि झारखंड एक बढ़िया स्टेट है और केंद्र सरकार झारखंड का मैक्सिमम मदद करना चाहती है.
उन्होंने बताया कि हमारा मंत्रालय यहां के एससी, एसटी, दिव्यांग, बुजुर्गों के विकास और बेहतरी के लिए लगातार काम कर रहा है. इस राज्य का जितना डेवलपमेंट हो सके, हमारे मंत्रालय की ओर से पूरा सहयोग रहेगा.
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने 14 तारीख को हुए पुलवामा हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस तरह से सीआरपीएफ पर कायराना हमला किया गया है. इसको लेकर भारत सरकार लगातार विचार कर रही है. साथ ही कहा कि पाकिस्तान को एक बार सबक सीखाना जरूरी है. रामदास अठावले ने अपनी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के बारे में कहा कि हमारी पार्टी हमेशा ही पाकिस्तान को जवाब देने के लिए तैयार है और भारत सरकार भी इस पर एक्टिवली काम कर रही है.