रांची: केंद्रीय सरना समिति ने रांची लोकसभा सीट पर महागठबंधन की तरफ से कांग्रेस के प्रत्याशी का साथ देने का ऐलान किया है. समिति ने कांग्रेस की सरकार बनने पर सरना कोड को लागू करने के वादे को लेकर अपना सपोर्ट देने की बात कही. उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री को चेतावनी दी है कि उनके आदिवासी विरोधी नीतियों का जवाब इस लोकसभा और आने वाले विधानसभा चुनाव में देगी.
केंद्रीय सरना समिति का सीएम को चेतावनी, कहा- चुनाव में आदिवासी विरोधी नीतियों का देंगे जवाब - Ranchi Lok Sabha seat
सरना कोड लागू करने को लेकर केंद्रीय सरना समिति ने कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार को चुनाव के जरीए जवाब मिलेगा.
केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा है कि जिस तरह से केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार आदिवासियों की मांगों को दरकिनार कर रही है. इससे आदिवासी संगठनों में खासा आक्रोश है. ऐसे में कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो सरना कोड लागू करेगी और झूठे केस में फसे आंदोलनकारियों को राहत देगी. इसी वादे को ध्यान में रखते हुए सरना समिति और आदिवासी संगठनों ने रांची लोकसभा सीट के लिए महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के प्रत्याशी को वोट देने का ऐलान किया है.
वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास के सरना कोड लागू करने को लेकर दिए जा रहे बयान पर कहा है कि अगर उनकी मंशा इसे लागू करने की है तो वह हमें प्रमाण दिखाएं कि सरना कोड लागू करने के लिए उन्होंने किसे लिखित रूप में अपनी बात कही है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री की यह जुमलेबाजी अब नहीं चलेगी और इसका जवाब समिति और आदिवासी संगठन इस लोकसभा चुनाव और आने वाले विधानसभा में वोट के माध्यम से देगी.