झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुल से गिरी गाड़ी पेड़ पर आकर अटकी, ड्राइवर का जो हाल हुआ आप सोच नहीं सकते - झारखंड न्यूज

रांची के टाटासिल्वे रिंग रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में पुल की रेलिंग तोड़ते हुए एक कार नीचे गिर गई और पेड़ से अटक गई.

पेड़ पर अटकी कार

By

Published : Feb 7, 2019, 1:00 PM IST

रांची: राजधानी रांची के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र स्थित रिंग रोड पर तेज रफ्तार की वजह से एक कार हादसे का शिकार हो गई. हालांकि सड़क किनारे लगे एक पेड़ की वजह से कार सवार की जान बच गई.

हादसे के बाद पेड़ पर अटकी कार


बताया जा रहा है कि रांची के टाटीसिल्वे रिंग रोड की तरफ से एक कार तेज गति से आ रही थी. इसी बीच तेज रफ्तार होने की वजह से कार चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया. रफ्तार तेज होने की वजह से कार सड़क के दूसरी तरफ की डिवाइडर को तोड़कर पुल से नीचे गिरने वाली थी. लेकिन कार चालक की किस्मत अच्छी थी. सड़क किनारे लगे एक पेड़ की वजह से कार जमीन पर नहीं गिरा वह उसी में अटक कर रह गया.


मौके पर मौजूद हाईवे पेट्रोलिंग के वाहन ने आनन-फानन में कार चालक को सुरक्षित कार से निकाला. इस घटना में कार चालक को मामूली चोटें आई हैं. हालांकि जिस तरह से यह हादसा हुआ है उसे देखकर लोग हैरान हैं. पुलिस के अनुसार अगर कार पेड़ में नहीं अटकती तो उस कार में मौजूद लोगों की जान बचाना काफी मुश्किल होता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details