रांची: झारखंड में पहले चरण में तीन सीटों पर चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. 64.38 प्रतिशत से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार को इस्तेमाल किया. इस बार 2014 के मुकाबले सात प्रतिशत से अधिक लोगों ने वोटिंग की.
चतरा लोकसभा सीट पर वोटिंग के लिए सुबह से ही मतदाता पहुंचने लगे. मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. चतरा लोकसभा सीट के पर लगभग 64 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले, जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां पर मात्र 57.32 प्रतिशत ही वोटिगं हुई थी. एक बूथ पर थानेदार के साथ मतदाताओं के बीच झड़प हुई. चतरा में बीजेपी वर्तमान सांसद सुनील सिंह का मुकाबला कांग्रेस के मनोज यादव और आरजेडी सुभाष यादव से है.
लोहरदगा में तकरीबन 65 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस सीट के लिए 2014 में 58.23 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस लिहाज से इस बार तरीबन सात प्रतिशत अधिक लोगों ने वोट डाले. यहां पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के प्रत्याशी सुदर्शन भगत और कांग्रेस के प्रत्याशी सुखदेव भगत के बीच सीधा मुकाबला है.
पलामू में 64.35% लोगों ने वोटिंग की जो कि पिछली बार के मुकाबले चार प्रतिशत अधिक है. 2014 के चुनाव में यहां पर 59.43 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. यहां पर बीजेपी के वर्तमान सांसद वीडी राम का मुकाबल आरजेडी के घूरन राम से है.
कुल मिलाकर इसबार चुनाव आयोग की ओर से चलाए जा रहे मतदाता जागरुकता अभियान का असर दिखा. वहीं सुरक्षा पुख्ता इंतजाम थे, इसलिए नक्सली इलाका होने के बावजूद कहीं कोई बड़ी घनटा नहीं घटी.