झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रिम्स PG में एडमिशन के नाम पर छात्र से दलालों ने ठगे 15 लाख, जांच के बाद उजागर हुआ मामला - रिम्स में दलाल

राज्य के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में छात्र से दलालों ने एडमिशन के नाम पर 15 लाख रुपए ठग लिए. पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले अजय कुमार, दीपक और उदय कुमार नाम के शख्स ने रिम्स के इ.एन.टी विभाग के पीजी में एडमिशन के लिए संपर्क किया था. सीसीएल के कोटा पर एडमिशन कराने की बात कही थी. वहीं रिम्स के लेटर पैड पर कॉल लेटर भी भेजा था, जिस पर उन लोगों ने विश्वास करके कॉल लेटर को लेकर रिम्स में एडमिशन कराने पहुंचे, जहां पर एडमिशन सेंटर में सारे कागजात को फर्जी बता दिया गया.

फाइल फोटो

By

Published : May 31, 2019, 1:18 PM IST

रांची: राज्य के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में छात्र से दलालों ने एडमिशन के नाम पर 15 लाख रुपए ठग लिए. पूरे मामले पर रिम्स के निदेशक डॉ. डीके सिंह ने बताया कि रिम्स के इ.एन.टी विभाग में एक फर्जी एडमिशन का मामला आया है. इस मामले में एफआईआर दर्ज करा दिया गया है.

जानकारी देते रिम्स निदेशक


वहीं पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले अजय कुमार, दीपक और उदय कुमार नाम के शख्स ने रिम्स के इ.एन.टी विभाग के पीजी में एडमिशन के लिए संपर्क किया था. सीसीएल के कोटा पर एडमिशन कराने की बात कही थी. वहीं रिम्स के लेटर पैड पर कॉल लेटर भी भेजा था, जिस पर उन लोगों ने विश्वास करके कॉल लेटर को लेकर रिम्स में एडमिशन कराने पहुंचे, जहां पर एडमिशन सेंटर में सारे कागजात को फर्जी बता दिया गया. बता दें कि प्रीत त्रिपुरा का रहने वाला है और फिलहाल मामला बरियातू थाना पहुंच चुका है जिस पर पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details