झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने NDA पर विकास ना करने का लगाया आरोप, BJP ने कहा- महागठबंधन में है घबराहट

विपक्षी महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस ने पिछले दिनों हुए एनडीए के बैठक को लेकर तंज कसते हुए कहा है कि घबराहट में गठबंधन का दिखावा करने के लिए बैठक किया जा रहा है. वहीं, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने विपक्ष के हमले को लेकर कहा है कि एनडीए की बैठक से उन्हें क्यों तकलीफ हो रही है.

जानकारी देते राजेश ठाकुर

By

Published : Apr 7, 2019, 3:01 PM IST

रांची: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने एनडीए की हुई बैठक को लेकर कहा कि महागठबंधन से घबराकर बीजेपी अपने घटक दलों के साथ बैठक का दिखावा कर रही है. कांग्रेस ने कहा कि पिछले 5 सालों में बीजेपी विकास कार्यों को नहीं कर पाई है. ऐसे में झारखंड में 14 लोकसभा सीट में हार का डर उन्हें सता रहा है.

जानकारी देते राजेश ठाकुर

ये भी पढ़ें-सरायकेला: औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगों के लिए जमीन के रेंट में 5 से 25 फीसदी तक इजाफा

विपक्षी महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस पिछले दिनों हुए एनडीए के बैठक को लेकर तंज कसते हुए कहा है कि घबराहट में गठबंधन का दिखावा करने के लिए बैठक किया जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा कि बीजेपी जिन घातक दलों को बीजेपी कभी पूछती नहीं थी. उनके साथ बैठक कर रही है.

राजेश ठाकुर ने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो पर हमला करते हुए कहा कि जो दल लगातार सरकार के खिलाफ बोलकर जनता के बीच दिखावे का काम कर रही थी. वो आज मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर रहे हैं. इससे ये साफ हो गया है कि एनडीए में घबराहट का माहौल है.

ऐसे में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने विपक्ष के हमले को लेकर कहा है कि एनडीए की बैठक से उन्हें क्यों तकलीफ हो रही है. उन्होंने चतरा का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें आरोप लगाने से पहले अपने घर को बचाना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि महागठबंधन बन नहीं पाया है और एनडीए की बैठक से वो खुद घबराए हुए हैं. जबकि बीजेपी चाहती है कि विपक्ष मजबूत हो ताकि चुनावी मैदान में बराबरी का मुकाबला हो सके. लेकिन यहां महागठबंधन तार-तार हो चुकी है. बीजेपी ऐसे कमजोर लोगों से लड़ने में विश्वास नहीं रखती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details