रांची: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने शुक्रवार को दावा किया राज्य के 3 संसदीय सीटों पर उम्मीदवारी को लेकर बरकरार सस्पेंस जल्द ही समाप्त हो जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य नेतृत्व ने पार्टी के आलाकमान को अपनी भावना से अवगत करा दिया.
लक्ष्मण गिलुआ से बात करते संवाददाता अमित मिश्रा राजधानी रांची में अपने आवास पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए लक्ष्मण गिलुआ ने कहा कि रांची, कोडरमा और चतरा सीटों पर बीजेपी के कार्यकर्ता ही उम्मीदवार होंगे. रांची के सिटिंग एमपी रामटहल चौधरी के टिकट नहीं मिलने को लेकर विरोधी स्वर पर उन्होंने कहा कि चौधरी इकलौते ऐसे नेता नहीं है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने नीतिगत फैसला किया है कि 75 साल से ऊपर की उम्र के सांसदों को दोबारा मौका नहीं मिलेगा. यहां तक की पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और सुमित्रा महाजन को भी टिकट नहीं मिला है ऐसे मैं चौधरी को एक बार सोचना चाहिए.
हालांकि, गिलुआ ने स्पष्ट किया कि झारखंड में कड़िया मुंडा भी उसी श्रेणी में आते हैं. उन्हें भी टिकट नहीं मिला लेकिन उन्होने कोई विरोध नहीं किया इसलिए यह उम्मीद की जा सकती है कि रामटहल चौधरी भी आने वाले समय में मान जाएंगे. राजद के गिरिनाथ सिंह और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी के बीजेपी में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि राजद नेताओं ने बिना किसी आश्वासन के पार्टी ज्वाइन किया है. उन्होंने ये भी कहा कि इनको टिकट देने का फैसला आलाकमान को करना है.
चाईबासा से सांसद गिलुआ ने कहा की बीजेपी राज्य की 13 सीट पर जीत का परचम लहराएंगे. जिसमें उनकी सीट भी शामिल होगी. उन्होंने कहा कि पिछली बार भी उनका मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी और जगन्नाथपुर से मौजूदा विधायक गीता कोड़ा से था, वह दूसरे नंबर पर थी. उन्होंने कहा कि इस बार भी उनकी तैयारी वैसे ही है तो नतीजा भी कुछ वैसा ही होगा. बता दें कि राज्य की 14 में से 13 सीट पर बीजेपी चुनाव लड़ रही है जबकि 1 सीट गिरिडीह सहयोगी पार्टी आजसू पार्टी के खाते में गई है. फिलहाल झारखंड में बीजेपी के 12 सांसद हैं.