नई दिल्ली: झारखण्ड की राजधानी रांची में मंगलवार को पीएम मोदी ने रोड शो किया. पीएम मोदी का रोड शो एयरपोर्ट से बिरसा चौक तक हुआ था. रोड शो में शामिल होने के लिये लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा था. पीएम मोदी के साथ झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास और रांची से बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ भी थे.
बीजेपी सांसद महेश पोद्दार बुधवार को पीएम मोदी ने लोहरदगा में जनसभा को भी संबोधित किया. वहां से बीजेपी से केन्द्रीय मंत्री सुदर्शन भगत प्रत्याशी हैं. पीएम के झारखंड दौरे से बीजेपी कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह दिख रहा है. वहीं, झारखंड से बीजेपी के राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि पीएम के रोड शो, रैली से लोकसभा चुनाव में बीजेपी को फायदा होगा.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को लोग सुनना चाहते हैं, जनता उनको अपने बीच देखकर काफी खुश होती है, आने वाले समय में पीएम मोदी झारखंड फिर आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि चुनावी यात्रा के दौरान पीएम मोदी रात्रि विश्राम झारखंड में किये यह झारखंड के लिए गौरव की बात है. कम ही ऐसा होता है कि चुनाव दौरे के दौरान किसी राज्य में पीएम रुकते हैं.
पीएम मोदी के दौरे से झारखंड मोदीमय हो गया है, केंद्र और झारखंड में एनडीए की सरकार रहने से झारखंड का काफी विकास भी हुआ है, जनता यह सब देख और समझ रही है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के झारखंड दौरे से महागठबंधन घबरा गया है, झारखंड मुक्ति मोर्चा, झारखंड विकास मोर्चा, कांग्रेस परेशान और हताश हो गयी है.