झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Election 2019: रांची में BJP चुनाव समिति की बैठक, उम्मीदवारों के नाम पर हुआ मंथन - झारखंड

बीजेपी की राज्य स्तरीय चुनाव समिति की बैठक हुई. जिसमें उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई. जिसमें नाम तय करने जिम्मेदारी मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ और संगठन प्रभारी धर्मपाल को दी गई.

देखिए पूरी खबर

By

Published : Mar 15, 2019, 9:49 PM IST

रांची: प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी की राज्य स्तरीय चुनाव समिति की बैठक राजधानी के बीजेपी हेडक्वार्टर में हुई. जिसमें राज्य की 14 लोकसभा सीट के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा हुई. बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, सांसद रविन्द्र राय, सुनील सिंह समेत अन्य नेता शामिल हुए.

देखिए पूरी खबर

बैठक के बाद पार्टी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ और संगठन प्रभारी धर्मपाल को अधिकृत किया गया है.

उन्होंने बताया कि बैठक में जिन नामों को लेकर चर्चा हुई है, उसपर एक अंतिम फैसला इन तीनों नेताओं को करना है. उन्होंने कहा कि राज्य में एनडीए के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी हर संभव प्रयास करेगी. बैठक में केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत को छोड़कर बाकी 14 सदस्य मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details