रांची: प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी की राज्य स्तरीय चुनाव समिति की बैठक राजधानी के बीजेपी हेडक्वार्टर में शुरू हो गयी है. बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा, सांसद रविन्द्र राय, सुनील सिंह समेत अन्य नेता मौजूद हैं.
Lok Sabha Election 2019: रांची में BJP चुनाव समिति की बैठक, संभावित उम्मीदवार होंगे तय - झारखंड समाचार
रांची में बीजेपी चुनाव समिति की बैठक हो रही है जिसमें पार्टी के बड़े नेता मौजूद हैं. सूत्रों की मानें तो बैठक में सभी 14 सीटों के संभावित उम्मादवार तय किए जाएंगे. शॉटलिस्ट किए गए नामों को दिल्ली भेजा जाएगा. जहां फाइनल मुहर लगेगी
![Lok Sabha Election 2019: रांची में BJP चुनाव समिति की बैठक, संभावित उम्मीदवार होंगे तय](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2702339-thumbnail-3x2-pic.jpg)
बीजेपी की बैठक
देखें वीडियो
शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में हो रही इस बैठक में समिति के सदस्य और केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत शामिल नहीं हो पाए हैं. भगत लोहरदगा से सांसद हैं. इस बैठक के बाद पार्टी की कोर कमिटी की बैठक भी होनी है.
पार्टी सूत्रों का यकीन करें तो समिति के समक्ष राज्य के सभी 14 लोकसभा इलाके के संभावित उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगेगी. उसके बाद सूची बीजेपी के दिल्ली मुख्यालय भेजी जाएगी, जहां पार्लियामेंट्री बोर्ड के समक्ष उसे रखा जाएगा. उसके बाद नामों पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी.