झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डॉक्टर्स की चर्चा में शामिल हुए BJP-कांग्रेस प्रत्याशी, कहा-जीते या हारे समस्या का समाधान होना चाहिए - ईटीवी भारत

लोकसभा चुनाव आते ही तमाम समुदाय के लोग अपनी मांगों को लेकर मुखर होने लगे हैं. इसी कड़ी में रिम्स ऑडिटोरियम में रांची लोकसभा क्षेत्र के दोनों प्रत्याशियों के सामने अपनी मांगें रखी.

मंच पर मौजूद दोनों प्रत्याशी

By

Published : Apr 22, 2019, 2:28 PM IST

Updated : Apr 22, 2019, 3:34 PM IST

रांची: रविवार को रिम्स ऑडिटोरियम में स्वास्थ्य जगत से जुड़े लोगों ने अपनी बात रखने कि लिए एक चर्चा का कार्यक्रम रखा. जिसमें रांची लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी संजय सेठ और कांग्रेस के प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय भी मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

इस चर्चा में मुख्य रूप से स्वास्थ्य से जुड़ी बातों पर चर्चा की गई. स्वास्थ्य विभाग से जुड़े डॉक्टरों और कर्मचारियों ने अपनी समस्या को लोकसभा के प्रत्याशी संजय सेठ और सुबोध कांत सहाय के समक्ष रखा. इस कार्यक्रम में डॉक्टरों ने दोनों प्रत्याशियों से पहला सवाल यह किया कि 19 राज्यों में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को लागू किया गया है. लेकिन झारखंड में अब तक इस एक्ट को लागू नहीं किया गया है जो कि डॉक्टरों और मरीजों के लिए बेहद जरूरी है. क्या इस चुनाव में जीतने के बाद जीते हुए प्रत्याशी इस एक्ट को लेकर विचार करेंगे.

ये भी पढे़ं-विधायक JP पटेल के बगावत से गरमायी गिरिडीह की राजनीति, जेएमएम-आजसू में जुबानी जंग तेज

वहीं, डॉक्टरों की तरफ से पैथोलॉजी डिपार्टमेंट को प्राइवेटाइज कर दिया गया और देवघर में एम्स की स्थापना की गई है लेकिन राजधानी रांची में इस तरह का कोई अस्पताल नहीं है क्या एम्स जैसी संस्था रांची मे भी बनाने की संभावनाओं पर सवाल भी पूछा. इस दौरान भाजपा के प्रत्याशी संजय सेठ समय का हवाला देते हुए थोड़े नाराज होते नजर आए जिससे कि वहां पर मौजूद डॉक्टर मनाते हुए दिखे.

Last Updated : Apr 22, 2019, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details