झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

25 मार्च को BJP मनाएगी समर्पण दिवस, पार्टी को मंत्री-विधायक देंगे 1 महीने का वेतन - भारतीय जनता पार्टी

पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी अपनी सुविधानुसार पार्टी फंड में पैसे जमा करेंगे. इसके साथ ही बैठक में पार्टी की इलेक्शन कैंपेनिंग को और धारदार और मजबूत करने के मकसद से पार्टी के प्रदेश प्रवक्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. लगभग डेढ़ घंटे तक चली बैठक में सभी प्रमंडलों में पार्टी के मीडिया कमेटी के सदस्यों और प्रवक्ताओं को तैनात करने का निर्णय लिया गया. मुख्यमंत्री रघुवर दास पार्टी के संगठन महामंत्री धर्मपाल और झारखंड में लोकसभा चुनावों के प्रभारी मंगल पांडे के साथ लगभग 1 दर्जन से अधिक मीडिया कमेटी के टीम सदस्यों ने बैठक में हिस्सा लिया.

वीडियो में देखें पूरी खबर

By

Published : Mar 16, 2019, 9:43 PM IST

रांची: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर बीजेपी नेता और कार्यकर्ता 25 मार्च को समर्पण दिवस मनाने जा रहे हैं. राजधानी के बीजेपी हेड क्वार्टर में शनिवार को बैठक के बाद पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि पार्टी के विधायक और मंत्रियों ने अपने एक महीने की तनख्वाह पार्टी को देने की इच्छा जताई. इसके बाद ये तय किया गया कि 25 मार्च को पार्टी समर्पण दिवस मनाएगी.

इस मौके पर पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी अपनी सुविधानुसार पार्टी फंड में पैसे जमा करेंगे. इसके साथ ही बैठक में पार्टी की इलेक्शन कैंपेनिंग को और धारदार और मजबूत करने के मकसद से पार्टी के प्रदेश प्रवक्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. लगभग डेढ़ घंटे तक चली बैठक में सभी प्रमंडलों में पार्टी के मीडिया कमेटी के सदस्यों और प्रवक्ताओं को तैनात करने का निर्णय लिया गया. मुख्यमंत्री रघुवर दास पार्टी के संगठन महामंत्री धर्मपाल और झारखंड में लोकसभा चुनावों के प्रभारी मंगल पांडे के साथ लगभग 1 दर्जन से अधिक मीडिया कमेटी के टीम सदस्यों ने बैठक में हिस्सा लिया.

वीडियो में देखें पूरी खबर

मीडिया कमेटी के सदस्य प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने बताया कि बैठक में यह तय हुआ कि सभी प्रवक्ता केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे. सूत्रों के अनुसार सांवरमल अग्रवाल हजारीबाग, रवि भट्ट और दीनदयाल बर्णवाल धनबाद, शिवपूजन पाठक और प्रतुल शाहदेव पलामू, प्रवीण प्रभाकर संथाल परगना, राजेश शुक्ल और जे बी तुबिद को कोल्हान और प्रदीप सिन्हा और प्रेम मित्तल को रांची में तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details