रांची: राजधानी में शुक्रवार को भगवान बिरसा मुंडा की समाधि स्थल पर लगी प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने के बाद सूबे की राजनीति लगातार गरमा रही थी. कई आदिवासी और सामाजिक संगठनों द्वारा प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने के बाद विरोध जताया. जिसे लेकर शुक्रवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह का भी आदिवासी और सामाजिक संगठनों द्वारा समाधि स्थल पर घेराव और विरोध किया गया था.
प्रतिमा का फिर से निर्माण किया गया
सामाजिक और आदिवासी संगठन और विपक्षी पार्टियों द्वारा शनिवार को रांची बंद करने का आहृवान किया था, लेकिन देर रात तक नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा प्रतिमा का फिर से निर्माण कर दिया गया है. अभी भी कई आदिवासी संगठन के कुछ लोग समाधि स्थल पर मौजूद हैं. सामाजिक आदिवासी संगठनों की मांग है कि बिरसा मुंडा के आदमकद प्रतिमा का फिर से निर्माण हो और एक नई प्रतिमा उसी स्थान पर लगाई जाए. इसे लेकर संगठन के लोग उपवास पर बैठे है.