झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिरसा मुंडा की प्रतिमा को किया गया ठीक, नई मूर्ति के लिए उपवास पर बैठे आदिवासी संगठन - jharkhand news

राजधानी रांची में भगवान बिरसा मुंडा की समाधि स्थल पर लगी प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने के बाद विरोध जताया जा रहा था. जिसके बाद प्रतिमा को ठीक करवाया गया. वहीं, सामाजिक आदिवासी संगठनों की मांग है कि बिरसा मुंडा की प्रतिमा का फिर से निर्माण हो और एक नई मूर्ति उसी स्थान पर लगाई जाए.

नई मूर्ति की मांग

By

Published : Jun 15, 2019, 1:28 PM IST

रांची: राजधानी में शुक्रवार को भगवान बिरसा मुंडा की समाधि स्थल पर लगी प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने के बाद सूबे की राजनीति लगातार गरमा रही थी. कई आदिवासी और सामाजिक संगठनों द्वारा प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने के बाद विरोध जताया. जिसे लेकर शुक्रवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह का भी आदिवासी और सामाजिक संगठनों द्वारा समाधि स्थल पर घेराव और विरोध किया गया था.

देखें पूरी खबर

प्रतिमा का फिर से निर्माण किया गया
सामाजिक और आदिवासी संगठन और विपक्षी पार्टियों द्वारा शनिवार को रांची बंद करने का आहृवान किया था, लेकिन देर रात तक नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा प्रतिमा का फिर से निर्माण कर दिया गया है. अभी भी कई आदिवासी संगठन के कुछ लोग समाधि स्थल पर मौजूद हैं. सामाजिक आदिवासी संगठनों की मांग है कि बिरसा मुंडा के आदमकद प्रतिमा का फिर से निर्माण हो और एक नई प्रतिमा उसी स्थान पर लगाई जाए. इसे लेकर संगठन के लोग उपवास पर बैठे है.

ये भी पढ़ें-'धरती आबा' की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के विरोध में आज रांची बंद, पुलिस हुई सतर्क

आदिवासी और सामाजिक संगठन और विपक्षी दलों द्वारा रांची बंद बुलाने को लेकर राजधानी के फिरायालाल चौक पर कुछ आंदोलनकारी रांची बंद कराने पहुंचे. जहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सभी आंदोलनकारियों को हिरासत में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details