रांची: अब अटेंडेंट्स को लेकर रांची यूनिवर्सिटी में काफी सतर्कता बरती जा रही है. कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम को अनिवार्य कर दिया गया है. हालांकि आरयू में पहले भी बायोमेट्रिक सिस्टम लगा हुआ था, लेकिन इसका उपयोग नहीं हो पा रहा था. अब इसे दुरुस्त कर और नए बायोमेट्रिक मशीन लगाकर कर्मचारियों की हाजिरी ली जाएगी. जो कर्मचारी समय पर अगर ऑफिस नहीं पहुंचेंगे तो विवि प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि रांची विश्वविद्यालय में पहले से ही बायोमेट्रिक सिस्टम से अटेंडेंस लेने की प्रावधान की गई थी, लेकिन इस पर अमल नहीं किया जा रहा था. कर्मचारियों द्वारा यह बहाना बनाया जाता रहा है कि मशीनें खराब है और सारे मशीन पुराने हो गए हैं.