दुमका: उपराजधानी की नगर थाना पुलिस पिछले दो महीने से बाइक और मोबाइल छिनतई और चोरी की घटना से परेशान थी. शनिवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी हवाईअड्डा रोड के पास अपराध की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए एक अपराधी को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि दो अपराधी मौके से फरार हो गए.
पुलिस के नाक में दम करने वाला अपराधी सिकंदर गिरफ्तार, 5 बार जा चुका है जेल - Mobile Thief Arrest
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी हवाईअड्डा रोड में अपराध की योजना बना रहे हैं । फौरन कारवाई हुई तो तीन में दो अपराधी भाग निकले लेकिन गिरोह का सरगना सिकन्दर अंसारी को बाईक समेत पकड़ा गया ।
बताया जा रहा कि उपराधानी में नगर थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरोह का सरगना सिकंदर अंसारी को बाइक समेत गिरफ्तार किया. जबकी गिरोह के दो अपराधी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया.
बता दें कि पकड़ा गया सिकंदर बाइक चोरी के मामले में पांच बार जेल जा चुका है. उस पर जिले के अलग-अलग थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. इधर कुछ महीने से सिकंदर ने गिरोह बना ली थी. वह अपने साथियों के साथ बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था. साथ ही सुनसान इलके में मोबाइल से बात करते कोई नजर आता उससे मोबाइल झपट्टा मार के फरार हो जाता था. फिलहाल पुलिस अन्य दो की तलाश कर रही है.