झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

काला कोट पर चढ़ा लाल रंग, वकीलों ने कोर्ट परिसर में लगाए ठुमके - Civil ycourt

व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश बार काउंसिल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी होलियाना मुड में नजर आए. एक दुसरे को गुलाल लगाकार होली की शुभकामनाएं दी.

काला कोट पर चढ़ा लाल रंग

By

Published : Mar 20, 2019, 12:13 AM IST

रांची: एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव के लिए तारीख के ऐलान के बाद पूरे देश चुनावी रंग में रंग चुका है. वहीं, होली के दो दिन पहले राजधानी रांची में भी होली का रंग देखने को मिल रहा है. इसी के तहत आज रांची व्यवहार न्यायालय परिसर में बार एसोसिएशन की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

काला कोट पर चढ़ा लाल रंग

होली मिलन समारोह में व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश बार काउंसिल के अधिवक्ताओं और न्यायिक पदाधिकारी सहित कई लोग मौजूद रहे. इस होली मिलन समारोह में अधिवक्ताओं के द्वारा पद्मश्री एसपी मुखर्जी को सम्मानित किया गया.

इस दौरान पद्मश्री एसपी मुखर्जी ने अपनी बातों को मंच पर रखते नजर आए. अधिवक्ताओं के द्वारा सम्मानित करने के पश्चात बार काउंसिल के तमाम अधिवक्ता अबीर गुलाल लगाकर पद्मश्री डॉ एसपी मुखर्जी से आशीर्वाद भी लेते नजर आए. वहीं, न्यायाधीश वरीय अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की खुशियों को एक के साथ साझा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details