झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले में फंसे पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, कहा- राजनीति से प्रेरित है घटना - रांची न्यूज

34वें राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले में राज्य के पूर्व खेल मंत्री बंधु तिर्की पर मुकदमा चलाने की तैयारी है. एसीबी ने अपनी जांच में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के विरुद्ध मामले को सही पाया है. इस पर पूर्व खेल मंत्री बंधु तिर्की ने प्रेस वार्ता कर कहा  कि उन्हें फंसाने की साजिश की जा रही है.

देखें पूरी खबर.

By

Published : Mar 16, 2019, 7:06 PM IST

रांची: 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले में राज्य के पूर्व खेल मंत्री बंधु तिर्की पर मुकदमा चलाने की तैयारी है. एसीबी ने अपनी जांच में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के विरुद्ध मामले को सही पाया है. इस पर पूर्व खेल मंत्री बंधु तिर्की ने प्रेस वार्ता कर कहा कि उन्हें फंसाने की साजिश की जा रही है.

देखें पूरी खबर.


दरअसल, बंधु तिर्की को एसीबी द्वारा जांच में दोषी पाया गया है और उन पर अभियोजन चलाने के पूर्व सरकार से एसीबी द्वारा अनुमति भी मांगी गई है. तय किया गया है कि घटना के समय बंधु तिर्की झारखंड सरकार के तत्कालीन खेल मंत्री थे. इसलिए उनके विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल कर अभियोजन चलाने के लिए सक्षम प्राधिकार से अभियोजन स्वीकृति आदेश लिया जाना आवश्यक है.

बता दें कि थाना कांड संख्या 49 /2010 प्राथमिकी अभियुक्त हैं. उन पर राष्ट्रीय खेलों से संबंधित तैयारियों, समारोह के आयोजन, वस्तुओं के क्रय में अनियमितता के आरोप की पुष्टि की गई है. एसीबी ने उनके विरुद्ध आरोप पत्र समर्पित करने के लिए पर्याप्त सबूत पाए हैं.

इधर, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है. बंधु ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर कहा है कि उनको रघुवर सरकार राजनीति से प्रेरित होकर फंसाने की काम कर रही है. आने वाले चुनाव में इसकी सजा जनता, इस सरकार को देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details