रांची: 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले में राज्य के पूर्व खेल मंत्री बंधु तिर्की पर मुकदमा चलाने की तैयारी है. एसीबी ने अपनी जांच में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के विरुद्ध मामले को सही पाया है. इस पर पूर्व खेल मंत्री बंधु तिर्की ने प्रेस वार्ता कर कहा कि उन्हें फंसाने की साजिश की जा रही है.
दरअसल, बंधु तिर्की को एसीबी द्वारा जांच में दोषी पाया गया है और उन पर अभियोजन चलाने के पूर्व सरकार से एसीबी द्वारा अनुमति भी मांगी गई है. तय किया गया है कि घटना के समय बंधु तिर्की झारखंड सरकार के तत्कालीन खेल मंत्री थे. इसलिए उनके विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल कर अभियोजन चलाने के लिए सक्षम प्राधिकार से अभियोजन स्वीकृति आदेश लिया जाना आवश्यक है.