झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ज्ञानसेतु की स्थिति खराब, विभाग सख्त - शिक्षा विभाग

शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी योजना ज्ञानसेतु की स्थिति खराब है. जिले के 278 विद्यालय में इसकी स्थिति शिथिल हो गई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रखंड संसाधन केंद्र समन्वयकों को ज्ञानसेतु कार्यक्रम लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया है.

विभाग से जारी पत्र

By

Published : Feb 12, 2019, 9:30 AM IST

Updated : Feb 12, 2019, 11:31 AM IST

रांचीः शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी योजना ज्ञानसेतु की स्थिति खराब है. जिले के 278 विद्यालय में इसकी स्थिति शिथिल हो गई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रखंड संसाधन केंद्र समन्वयकों को ज्ञानसेतु कार्यक्रम लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया है.

विभाग से जारी पत्र


जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा है कि कक्षा एक से 9 तक के छात्र-छात्राओं के अधिगम उन्नयन के लिए सभी प्रखंडों में ज्ञानसेतु कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं. इसकी नियमित जांच बीआरपी-सीआरपी ई-विद्यावाहिनी के माध्यम से करते हैं. इसी क्रम में आंकड़ों के विश्लेषण से पता चला है कि अत्यंत खराब की श्रेणी में जिला के 278 विद्यालय शामिल हैं.


पदाधिकारी ने कहा कि इसकी सूची सभी समन्वयकों को उपलब्ध कराई गई है. संबंधित विद्यालय के प्रधान शिक्षक बीआरपी-सीआरपी के साथ बैठक कर उसपर चर्चा करना आवश्यक है. इसके अतिरिक्त द्वितीय प्रशिक्षण के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर यथा पाठ योजना आदि कार्य को समुचित ढंग से संचालित करने के लिए विस्तृत चर्चा करना है. उन्होंने निर्देश दिया है कि ज्ञानसेतु में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए. इसकी नियमित जांच सुनिश्चित की जाए.

Last Updated : Feb 12, 2019, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details