रांची: सीबीएसई ने 12वीं के बाद 10th का रिजल्ट भी जारी कर दिया है. सीबीएसई क्लास 10th का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी किया गया है. इसमें 99 प्रतिशत के साथ आयुषी सारंगी ने सिटी टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है.
आयुषी सारंगी से बात करते संवाददाता चंदन भट्टाचार्या दसवीं के परीक्षा में 18 लाख से ज्यादा विद्यार्थी देशभर से इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. दसवीं का रिजल्ट जारी होते ही विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल देखा गया. एक बार फिर रांची में छात्राओं का ही बोलबाला दिखा. पास परसेंटेज में भी छात्राएं अव्वल नंबर के साथ छात्रों की अपेक्षा बेहतर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग में ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार, पोलिंग बूथ पर नहीं पहुंचा एक भी मतदाता
राजधानी रांची में संचालित तमाम सीबीएसई स्कूलों के विद्यार्थियों ने उम्दा प्रदर्शन किया है. राज्य के तमाम जिलों में सीबीएसई विद्यार्थियों ने दसवीं के परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. 99 प्रतिशत अंक लाकर आयुषी सारंगी ने परचम लहराया है.
वहीं, दूसरे नंबर पर सिटी टॉपर शशांक कुमार रहा, जिसने 98.8 प्रतिशत हासिल किया है. हालांकि सिटी के सेकंड टॉपर के कतार में और भी कई छात्र हैं, जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है और अच्छे मार्क्स के साथ इस परीक्षा में सफलता हासिल की है.