रांची: जिले में एक ही परिवार से अपह्रत तीन बच्चों को तलाशने में एटीएस आगे की कार्रवाई करेगी. जिसमें अब एटीएस बच्चों को तलाश करने में सीआईडी की मदद करेगी. वहीं, सीआईडी मुख्यालय से ग्रामीण एसपी को रिमाइंडर भेज कर केस की अद्यतन स्थिति की मांग की गई है.
रांची के एक ही परिवार से अपह्रत तीन बच्चों को तलाशने में एटीएस आगे की कार्रवाई करेगी. बता दें कि 29 अप्रैल 2018 को रांची के मौसीबाड़ी निवासी मनोज उरांव की 10 साल की बेटी माला, 7 साल की बेटी अंजनी और पांच साल का बेटा क्रिस का अपहरण हो गया था. इस मामले में नगड़ी थाना में एफआईआर दर्ज किया गया था. पूरे मामले में रांची के बाल अधिकार कार्यकर्ता बैद्यनाथ कुमार ने एसआईटी टीम गठित कर विभिन्न जिलों में सक्रिय बच्चा चोर गिरोह, प्लेसमेंट एजेंसियों के दलाल और बच्चा बिक्री करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग की गई थी.