झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एक साल से गायब हैं तीन बच्चे, अब ATS करेगी तलाश में सीआईडी की मदद

राजधानी में एक ही परिवार से अपह्रत तीन बच्चों के केस को संभालने में सीआईडी की मदद अब एटीएस करेगी. जिसमें सीआईडी मुख्यालय से ग्रामीण एसपी को रिमाइंडर भेज कर केस की अद्यतन स्थिति की मांग की गई है.

एक साल से गायब हैं तीन बच्चे

By

Published : Jul 5, 2019, 1:50 AM IST

रांची: जिले में एक ही परिवार से अपह्रत तीन बच्चों को तलाशने में एटीएस आगे की कार्रवाई करेगी. जिसमें अब एटीएस बच्चों को तलाश करने में सीआईडी की मदद करेगी. वहीं, सीआईडी मुख्यालय से ग्रामीण एसपी को रिमाइंडर भेज कर केस की अद्यतन स्थिति की मांग की गई है.

रांची के एक ही परिवार से अपह्रत तीन बच्चों को तलाशने में एटीएस आगे की कार्रवाई करेगी. बता दें कि 29 अप्रैल 2018 को रांची के मौसीबाड़ी निवासी मनोज उरांव की 10 साल की बेटी माला, 7 साल की बेटी अंजनी और पांच साल का बेटा क्रिस का अपहरण हो गया था. इस मामले में नगड़ी थाना में एफआईआर दर्ज किया गया था. पूरे मामले में रांची के बाल अधिकार कार्यकर्ता बैद्यनाथ कुमार ने एसआईटी टीम गठित कर विभिन्न जिलों में सक्रिय बच्चा चोर गिरोह, प्लेसमेंट एजेंसियों के दलाल और बच्चा बिक्री करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग की गई थी.

ग्रामीण एसपी को भेजा गया रिमाइंडर
इस मामले में सीआईडी ने रांची के ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर से कार्रवाई संबंधी अद्यतन रिपोर्ट की मांग की थी. लेकिन ग्रामीण एसपी के द्वारा सीआईडी को रिपोर्ट नहीं भेजी गई है. ऐसे में सीआईडी मुख्यालय से ग्रामीण एसपी को रिमाइंडर भेज कर केस की अद्यतन स्थिति की मांग की गई है.

सीआईडी मुख्यालय से इस मामले में जारी नए आदेश में कहा गया है कि केस के पर्यवेक्षण अधिकारी को बुलाकर एटीएस एसपी समीक्षा करें, कांड में अनुसंधानकर्ता को कार्रवाई संबंधी निर्देश देने का आदेश भी दिया गया है. सीआईडी मुख्यालय के पत्र में जिक्र है कि बच्चों की बरामदगी को लेकर पुलिस के स्तर से कोई कठोर कार्रवाई की गई है, यह प्रतीत नहीं होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details