झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी पहुंचे अर्जुन मुंडा ने पत्नी संग की आम्रेश्वर धाम में पूजा, लोकसभा चुनाव 2019 में जीत की मांगी मुराद - Former CM Arjun Munda

भाजपा की ओर से लोकसभा चुनाव 2019 में खूंटी लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को उम्मीदवार घोषित किया गया है. खूंटी भाजपा की सुरक्षित सीटों में से एक मानी जाती है. यहां से पहले बीजेपी के कड़िया मुंडा सांसद रहे हैं. पार्टी ने इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया है.

भगवान शिव पर जल चढ़ाते अर्जुन मुंडा

By

Published : Mar 28, 2019, 2:17 PM IST

Updated : Mar 28, 2019, 3:54 PM IST

रांची: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी दलों ने कमर कस ली है. भाजपा भी अपनी जीत को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रही है. उम्मीदवारी घोषित होने के बाद से प्रत्याशियों का मंदिर की ओर रुख भी शुरू हो गया है. भाजपा से खूंटी लोकसभा उम्मीदवार अर्जुन मुंडा ने भी खूंटी स्थित प्रसिद्ध अमरेश्वर धाम मंदिर में अपनी पत्नी मीरा मुंडा के साथ पूजा अर्चना की.

दरअसल, भाजपा की ओर से लोकसभा चुनाव 2019 में खूंटी लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को उम्मीदवार घोषित किया गया है. खूंटी भाजपा की सुरक्षित सीटों में से एक मानी जाती है. यहां से पहले बीजेपी के कड़िया मुंडा सांसद रहे हैं. पार्टी ने इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया है.

अर्जुन मुंडा ने अमरेश्वर धाम मंदिर में चुनाव को लेकर भगवान शिव से जीत की कामना की. गौरतलब है कि खूंटी पिछले दिनों पत्थलगड़ी को लेकर भी सुर्खियों में रहा था.

Last Updated : Mar 28, 2019, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details