झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP में शामिल होने के बाद रांची पहुंची अन्नपूर्णा देवी, कहा- देश को PM मोदी की जरुरत है - Annapurna Devi welcomed at the airport

बीजेपी में शामिल होने के बाद मंगलवार को अन्नपूर्णा देवी रांची एयरपोर्ट पहुंची. जहां बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने अन्नपूर्णा का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि देश को पीएम मोदी की आवश्यता है और मैं पूरी ईमानदारी के साथ भाजपा के लिए काम करूंगी.

रांची पहुंची अन्नपूर्णा देवी

By

Published : Mar 27, 2019, 1:01 AM IST

रांची: पिछ्ले कुछ दिनों से झारखंड में राजनीतिक सरगर्मी की केंद्र बिन्दु बनी अन्नपूर्णा देवी मंगलवार को रांची पहुंची. रांची पहुंचने के बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व राजद के प्रदेश अध्यक्ष और नवनियुक्त बीजेपी की कार्यकर्ता अन्नपूर्णा देवी का ढोल नगाड़े के साथ एयरपोर्ट पर स्वागत किया और अन्नपूर्णा देवी जिंदाबाद के नारे लगाए.

रांची पहुंची अन्नपूर्णा देवी

दिल्ली से रांची लौटी अन्नपूर्णा देवी का बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बाजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि आज देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवश्यकता है, और जिस तरह से उन्होंने पिछले 5 सालों में जनहित एवं देश हित के लिए कार्य किया हैंवह धरातल पर दिख रहा है. जिससे मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी प्रभावित हूं. इसीलिए मैं भी उनके नीति नियमों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में ज्वाइन किया.

वहीं, राजद छोड़ने के सवाल पर अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि मुझे लगने लगा कि मैं राजद से बेहतर भाजपा में रहकर जनता की सेवा कर सकती हूं. इसीलिए मैंने राजद छोड़ बीजेपी में शामिल हुई. साथ ही उन्होंने बताया कि बिना किसी शर्त और स्वार्थ के हमने भाजपा ज्वाइन किया है और एक कार्यकर्ता के रूप में पूरी ईमानदारी के साथ भाजपा के लिए काम करूंगी.

इधर, कोडरमा से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया लेकिन संकेत देते हुए इस बात की पुष्टि जरूर किया कि अगर पार्टी हमें कोडरमा से चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी देती है तो उस जिम्मेदारी को जरूर निभाऊंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details