झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अन्नपूर्णा देवी मुख्यमंत्री से मिलने पहुंची CM आवास, आधे घंटे तक हुई बातचीत - meet CM

आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी के बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे. रविवार को अन्नपूर्णा देवी मुख्यमंत्री से मिलने सीएम आवास पहुंची. जहां आधे घंटे तक बातचीत हुई.

मुख्यमंत्री आवास में हुई बातें

By

Published : Mar 25, 2019, 5:04 AM IST

रांची: राजधानी रांची में उस समय राजनीतिक भूचाल देखा गया. जब आरजेडी की प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व झारखंड सरकार के मंत्री अन्नपूर्णा देवी सीएम रघुवर दास से मिलने उनके आवास पर पहुंची. सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए अन्नपूर्णा देवी ने वरिष्ठ बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव और मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत अनंत ओझा के समक्ष आधे घंटे तक मुलाकात की.

मुख्यमंत्री आवास में हुई बातें.

2019 लोकसभा चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है. वैसे तो चुनाव आते ही की नेता पार्टी छोड़कर दलबदल करते है. वहीं, सूत्रों के अनुसार ये भी कयास लगाए जा रहे कि लालू प्रसाद यादव की बेहद करीबी आरजेडी की प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व झारखंड सरकार के मंत्री अन्नपूर्णा देवी बीजेपी में शामिल होने का मन बनाया है. जिससे ये बात धिरे-धिरे तब हलचल बढ़ा दी जब अन्नपूर्णा देवी सीएम रघुवर दास से मिलने उनके आवास पहुंची. जहां उन्होंने सीएम के अलावे वरिष्ठ बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव और अनंत ओझा से भी लंबे समय तक बातचीत की.

वहीं, मीडिया को इस बात की भनक मिलते ही पत्रकार सीएम आवास पहुंचे. लेकिन किसी भी पत्रकार को अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली. वहीं सीएम आवास से लौटते समय अनंत ओझा से जब अन्नपूर्णा देवी के बारे में सवाल पूछा गया तो पूरी तरह से इंकार कर दिया. उन्होंने अजनबी बनाकर कहा कि उनसे अन्नपूर्णा देवी की कोई मुलाकात नहीं हुई है.

इधर, अन्नपूर्णा देवी के भाजपा में शामिल होने के कयास लंबे समय से लगाया जा रहा था. बीच के दिन में अन्नपूर्णा देवी संवाददाता सम्मेलन कर इसका खंडन किया फिर कयास पर विराम लग गया था. जिसके बाद भाजपा द्वारा कोडरमा चतरा और रांची सीट पर उम्मीदवार घोषणा नहीं किए जाने के बाद एक बार फिर पिछले 2 दिन से अन्नपूर्णा देवी के भाजपा में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई. सूत्रों के मुताबिक अन्नपूर्णा देवी कि दिल्ली में राष्ट्रीय नेताओं से बातचीत हो चुकी है. अब केवल प्रदेश स्तर पर औपचारिकता पूरी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details