झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अन्नपूर्णा देवी जीत को लेकर काफी उत्साहित, कार्यकर्ता जश्न मनाने की तैयारी में जुटे - BJP candidate Annapurna Devi

अन्नपूर्णा देवी ने अपनी जीत के लिए कोडरमा की जनता का आभार जताया है. काउंटिग स्थल पर कार्यकर्ताओं के साथ डटी हुई हैं.

बीजेपी कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज

By

Published : May 23, 2019, 3:33 PM IST

कोडरमा: बीजेपी प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी अपनी जीत को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही हैं. इस दौरान अन्नपूर्णा देवी लगातार कोडरमा काउंटिंग स्थल पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ डटी हुई हैं. अन्नपूर्णा देवी के साथ बगोदर विधायक नागेंद्र महतो और बरकट्ठा विधायक जानकी यादव भी मौजूद हैं और बीजेपी की जीत को लेकर उत्साह से लबरेज दिख रहें हैं.

बीजेपी कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज

अन्नपूर्णा देवी 24वें राउंड की गिनती के बाद करीब 1 लाख 75 हजार मतों के निर्णायक बढ़त से आगे हैं. जिसको लेकर अन्नपूर्णा देवी की जीत सुनिश्चित मानी जा रही हैं. अन्नपूर्णा देवी के समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज दिख रहें हैं. वहीं, कार्यकर्ता जश्न मनाते भी नजर आने लगे हैं.

गौरतलब है कि बीजेपी झारखंड की 14 लोकसभा सीट में 11 लोकसभा सीट पर अपनी बढ़त बनाये हुए हैं और पूरे झारखंड में बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मनाने कि तैयारी में जुटे हैं. वहीं, पूरे देशभर में मोदी की जयजयकार के नारे लगाए जा रहें हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details