रांची: जेईई एडवांस परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस बार राजधानी रांची के अंकित जैन देशभर में 30 वीं रैंक लाकर जोन के दूसरे टॉपर बने हैं. वहीं, रांची सिटी टॉपर बनने का गौरव भी अंकित जैन को ही प्राप्त हुआ है.
JEE एडवांस का रिजल्ट घोषित, रांची के अंकित जैन ने देश में हासिल की 30 वीं रैंक - Ranchi News
रांची के अंकित जैन ने जेईई एडवांस में देश भर में 30 वीं रैंक हासिल की है. बेटे की इस कामयाबी पर परिजनों ने खुशी जाहिर की है.
रांची के अंकित जैन ने JEE एडवांस में देश में हासिल की 30 वीं रैंक
अंकित जैन और उसके माता-पिता ने अपने बेटे की कामयाबी पर खुशी जाहिर की है. इसके साथ ही अंकित ने बताया कि सोशल मीडिया का प्रयोग करें, लेकिन संभलकर. अपने जूनियर्स और कलीग्स को अंकित ने सफल होने के टिप्स भी दिए हैं.
वहीं, पिता ने कहा कि पूरे परिवार ने अंकित का सहयोग किया. अंकित की मां ने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि माता-पिता को भी सैक्रिफाइस करना पड़ता है तब जाकर बच्चे सफल होते हैं.