झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

5 मार्च को झारखंड आएंगे अमित शाह, शक्ति केंद्रों के प्रतिनिधियों के सम्मेलन में लेंगे हिस्सा - ranchi

अमित शाह 5 मार्च को झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. स दौरान वहां संथाल परगना में पड़ने वाले तीनों संसदीय क्षेत्र दुमका, गोड्डा और राजमहल के शक्ति केंद्र प्रभारियों समेत इलाके के 18 संसदीय क्षेत्रों से आए प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे.

जानकारी देते प्रदीप वर्मा

By

Published : Feb 22, 2019, 4:24 PM IST

रांची: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 5 मार्च को झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. दो बार ट्रिप कैंसिल होने के बाद शाह का यह तीसरा प्रोग्राम रांची स्थित बीजेपी हेड क्वार्टर को मिला है. हालांकि इसकी डिटेल अभी आनी बाकी है.

पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने बताया कि शाह गोड्डा में शक्ति केंद्रों के प्रतिनिधियों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इस दौरान वहां संथाल परगना में पड़ने वाले तीनों संसदीय क्षेत्र दुमका, गोड्डा और राजमहल के शक्ति केंद्र प्रभारियों समेत इलाके के 18 संसदीय क्षेत्रों से आए प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे.

जानकारी देते प्रदीप वर्मा

प्रदीप वर्मा ने कहा कि संगठनात्मक दृष्टिकोण से शाह का दौरा पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करेगा. साथ ही उनके इस दौरे से वहां के कार्यकर्ताओं का मनोबल भी बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि शाह का पहला दौरा उनकी बीमारी की वजह से टल गया था. जबकि दूसरा पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सभी राजनैतिक कार्यक्रमों के रद्द होने की वजह से कैंसिल कर दिया गया था.
बता दें कि फिलहाल संथाल परगना के 3 संसदीय सीटों में से 2 पर बीजेपी के सांसद हैं. जबकि एक अन्य पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के एमपी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details