रांची: रिम्स में इलाजरत सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू यादव से रविवार को भी नहीं मिलने दिए जाने को लेकर उनके बेटे तेजस्वी ने झारखंड सरकार पर साजिश का आरोप लगाया था. इसको लेकर बीजेपी ने कहा है कि जेल मैनुअल का उल्लंघन करने वाले सरकारी कर्मचारी पर कड़ी करवाई की जाएगी.
तेजस्वी के आरोप पर BJP का पलटवार, कहा- पिता से मिलना नहीं, राजनीति करने का था इरादा - BJP Deepak Prakash
लालू यादव से नहीं मिलने पर तेजस्वी ने झारखंड सरकार पर कई आरोप लगाए थें. जिसका पलटवार करते हुए प्रदेश महामंत्री ने कहा कि तेजस्वी एक बेटा बनकर नहीं मिलने आए थे, बल्की राजनीति करने आए थे. इसलिए ऐसी बातें कह रहे.
BJP का पलटवार
प्रदेश बीजेपी के महामंत्री दीपक प्रकाश ने तेजस्वी के सरकार पर लगाए गए आरोप को लेकर कहा है कि वह बेटे के हैसियत से लालू यादव से मिलने नहीं आए थे. वो राजनीति करने आए थे.
इसीलिए उन्हें नहीं मिलने का अफसोस हो रहा है और सरकार पर उंगली उठा रहे हैं. जबकि लालू यादव सजायाफ्ता हैं. ऐसे में जेल मैनुअल के अनुसार ही किसी कैदी से मिला जा सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार जेल मैनुअल को नहीं बदल सकती है.